- लोकतंत्र, संविधान की रक्षा के लिये करें मतदान : राम प्रसाद चौधरी
बस्ती। गुरूवार को समाजवादी पार्टी, इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने लोकसभा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन किया। नामांकन के बाद समर्थकों के साथ गनेशपुर कस्बे में एक विशाल सभा को सपा और इण्डिया गठबंधन के अनेक नेताओं ने सम्बोधित करते हुये बस्ती से राम प्रसाद चौधरी की जीत सुनिश्चित करने का आवाहन किया।
प्रत्याशी पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने सभा में उपस्थित लोगों से भावुक अपील करते हुये कहा कि यह चुनाव दो विचारधाराओं की लड़ाई है। संविधान और लोकतंत्र बचाने, गरीबों, मजलूमों, अल्पसंख्यकों, बेरोजगार युवाओं सहित सभी वर्गाे को समान अवसर देने के लिये इण्डिया गठबंधन की जीत जरूरी है। कहा कि इण्डिया गठबंधन की सरकार बनने पर गारण्टी के साथ मतदाताओं के साथ किये गये वायदे पूरे किये जायेंगे।
विशाल सभा को सपा जिलाध्यक्ष और सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि सर्व समाज सपा के साथ है। विधायक राजेन्द्र चौधरी, कविन्द्र चौधरी ‘अतुल’ , पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, त्रयम्बक पाठक, प्रवीण पाठक, चन्द्रभूषण मिश्र, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजाराम यादव, जयराम पाण्डेय, सुबोध यादव, संतकबीर नगर से सपा प्रत्याशी पप्पू निषाद, कौशलेन्द्र सिंह, धीरसेन निषाद, विजय विक्रम आर्य के साथ ही इण्डिया गठबंधन के अनेक नेताओं ने सम्बोधित किया। कहा कि बस्ती लोकसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में जो मतदाता स्वतः बदलाव के लिये एकत्र हुये हैं इससे स्पष्ट है कि बस्ती में बदलाव की लहर चल रही है। वक्ताओं ने एक स्वर से कहा कि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिये इस पर खुलकर बड़ी संख्या में मतदान करें। नेताओं के निशाने पर भाजपा की जन विरोधी नीतियां और साम्प्रदायिकता रही। संचालन करते हुये जावेद पिण्डारी ने जमीनी मुद्दे उठाये।
सभा में नगर पंचायत नगर के पूर्व प्रत्याशी मनोज यादव, बसपा नेता डा. राम प्रकाश सुमन समर्थकों के साथ सपा की सदस्यता लिया।
No comments:
Post a Comment