बस्ती। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्रीमती बबिता (आई०ए०एस०) तथा पुलिस प्रेक्षक रमेश चन्द्र छाजटा (आई०पी०एस०) का आगमन जनपद में हो गया है। उक्त जानकारी देते हुए एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश चन्द्र ने बताया कि दोनों प्रेक्षक सर्किट हाउस में ठहरे है।
उन्होने बताया कि सामान्य प्रेक्षक का मोबाइल नम्बर-9335472502 एवं टेलीफोन नं0 05542-297832 है। पुलिस प्रेक्षक का मोबाइल नम्बर-7839862829 एवं टेलीफोन नं0 05542-297834 है। उन्होने बताया कि सभी राजनैतिक दल एवं जनप्रतिनिधि चुनावी समस्याओं के सम्बन्ध में सामान्य प्रेक्षक से प्रातः 9 से 10 बजे तक भेट कर सकते है। इसी प्रकार पुलिस प्रेक्षक से सायं 5 से 7 बजे तक सर्किट हाउस के सभागार में भेंट कर सकते है।
No comments:
Post a Comment