<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, May 15, 2024

दो ब्लॉकों की बालिकाओं को मिली कस्तूरबा विद्यालयों की सौगात

 - कुदरहा व कप्तानगंज में बनकर तैयार हुए कस्तूरबा विद्यालय

- बीएसए कर रहे फर्नीचर आदि का इंतजाम, नए सत्र से बालिकाओं को मिलेगी सुविधा


बस्ती। जिले के कुदरहा व कप्तानगंज ब्लॉक में बहुत जल्द ही कुल सौ-सौ बालिकाओं को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का नया भवन मिल जाएगा। इससे जहां इन बालिकाओं के रहने व अध्ययन के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध हो जाएगी, वहीं इन ब्लॉक क्षेत्रों की बालिकाओं को शिक्षा के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। 

जिले में वर्ष 2021 से कप्तानगंज, रुधौली व कुदरहा ब्लॉक में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों का निर्माण चालू किया गया था। डीएम अंद्रा वामसी ने बीएसए अनूप कुमार तिवारी व कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग यानी कि आरईडी के एक्सईएन अंकुर वर्मा को जल्द से जल्द निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया तो अभियंताओं की टीमों ने रुधौली कस्तूरबा विद्यालय के भवन का निर्माण पूरा करवाकर शिक्षा विभाग को हस्तांतरित कर दिया। वहीं कुदरहा व कप्तानगंज में निर्माण चल रहा था, जो अब पूरा होकर बेसिक शिक्षा विभाग को हस्तांतरित हो चुका है और बीएसए अनूप तिवारी ने इन विद्यालयों में फर्नीचर, संसाधन व अन्य साज-सज्जा के लिए टेंडर भी जारी कर दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद यह विद्यालय क्रियाशील हो जाएंगे और नए सत्र से कुदरहा व कप्तानगंज ब्लॉक क्षेत्र की सौ-सौ बालिकाओं को आरामदेह छात्रावास व अध्ययन केंद्र की सुविधा मिल जाएगी। 

1.77 करोड़ से हर विद्यालय का हुआ है निर्माण

आरईडी के साइट इंजीनियर लालजी प्रसाद के अनुसार हर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के भवनों के निर्माण पर 1 करोड़ 77 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। इसमें सौ बेड के लिए कुल 26 कमरों का निर्माण किया गया है। यहां डायनिंग हाल, मीटिंग हाल, तीन मॉडीफाइड टॉयलेट अटैच्ड वार्डेन रूम, बड़ा किचेन, दो गार्ड रूम व अन्य संसाधनों का निर्माण किया गया है। हर विद्यालय के ग्राउंड में पांच हजार वर्ग फीट के क्षेत्रफल को खाली छोड़ा गया है। जहां छात्राएं खुले में बैठकर आराम से अध्ययन कर सकती हैं। इन भवनों की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यहां वाटर हार्वेस्टिंग का पूरा इंतजाम किया गया है और परिसर में फलदार व छायादार पौधों का रोपण कर जल संचयन व पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया गया है। जो इस भवन को और अधिक रमणीक बना रहे हैं।

जल्द ही बालिकाओं को मिलेगी सुविधा

कुदरहा में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निर्माण पूरा करके बेसिक शिक्षा विभाग को हस्तांरित किया जा चुका है। शिक्षा विभाग इन विद्यालयों में आवश्यक सुविधाओं का इंतजाम कर रहा है। छात्राओं को नए सत्र से अध्ययन की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो जाएगी - इं. अंकुर वर्मा, अधिशासी अभियंता, आरईडी, बस्ती।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages