<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, May 2, 2024

इग्नू में तीन वर्ष में बैचलर व चार वर्ष में ऑनर्स डिग्री

- एफवाईयूपी की नई शिक्षा नीति 2020 के तहत हो रहा प्रवेश 
बस्ती। शहर के एपीएन पीजी कॉलेज स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय यानी कि इग्नू अध्ययन केंद्र पर एफवाईयूपी की नई शिक्षा नीति 2020 लागू किया गया है। इसमें तीन वर्ष में बैचलर डिग्री तथा चार वर्ष में आनर्स डिग्री  मिलेगी।

इग्नू में नई शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रथम वर्ष के बाद सर्टिफिकेट, द्वितीय वर्ष के बाद डिप्लोमा, तृतीय वर्ष के बाद बैचलर व चार वर्ष के बाद ऑनर्स डिग्री मिलेगी। इसी तरह पढ़ाई के साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर चार साल के स्नातक की शुरुआत की गई है। केंद्र पर संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों जैसे सर्टिफिकेट कोर्स, सीआईजी, सीएनसीसी, सीएफएन, सीएएफई, सीएचआर, पीजीटीआरडी, डीएनएचई, डीएएफई, पीजीडीडीएम, बीए, बीकाम, एमए हिंदी, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, इतिहास, लोक प्रशासन, अंग्रेजी व एमएआरडी आदि विषयों में एडमिशन लिया गया है। अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अगले सत्र में इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रारंभ होने पर छात्र-छात्राएं अपना प्रवेश आनलाइन आवेदन के माध्यम से करवा सकते हैं। बताया कि  इंटरमीडिएट में 40 प्रतिशत से कम अंक पाने वाले विद्यार्थी भी बीए में प्रवेश ले सकते हैं। प्रवेश में आयु सीमा निर्धारित नही है। बीए में उर्दू, संस्कृत व शिक्षा शास्त्र विषय भी केंद्र पर आवंटित है। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति का प्रवेश निःशुल्क होता है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages