<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, May 2, 2024

लगते ही उखड़ने लगीं टोटियां, ढेर हो रहा 'जल जीवन मिशन'

- बहादुरपुर ब्लॉक के भेलवल गांव में 'जल जीवन मिशन' परियोजना का सच

- दो सौ गांवों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क से सटे ढाई इंच मोटे ढक्कन पर गुजरेंगे बस-ट्क, कभी भी हो सकता है हादसा

- 2.8 करोड़ रुपए से दो हजार आबादी को मिलना है पेयजल




बस्ती। बहादुरपुर ब्लॉक के भेलवल गांव में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'जल जीवन मिशन' परियोजना धराशायी होने लगी है। यहां लगी टोटियां जहां अभी से ही उखड़ने लगी हैं, वहीं पाइपलाइन के लिए बनाए गए चैंबर पर लगाए जाने वाले ढक्कन इतने पतले हैं कि मुख्य सड़क से सटे होने के कारण कभी भी टूट सकते हैं और भयानक हादसे का सबब बन सकते हैं। जिम्मेदार सबकुछ जानते हुए भी चुप्पी साधे हुए हैं। 
मंडल मुख्यालय से महज पांच किमी दूर लुंबिनी-दुद्धी मार्ग यानी कि बस्ती-कलवारी मार्ग स्थित बेलाड़ी फ्लाईओवर से पिपरागौतम के लिए प्रधानमंत्री सड़क का निर्माण किया गया है। वैसे तो इस सड़क से तकरीबन दो सौ गांव के राहगीरों का नियमित आवागमन होता है लेकिन इस सड़क के दोनों तरफ पांच राजस्व गांवों से जुड़े भेलवल ग्राम पंचायत के लिए जलनिगम ग्रामीण की ओर से 'भेलवल पेयजल योजना' के तहत कार्य करवाया जा रहा है। लगभग दो हजार की आबादी वाली इस योजना के तहत कुल 254 घरों में पेयजल पहुंचाने की जिम्मेदारी जलनिगम ग्रामीण को सौंपी गई है। इस योजना को 10 अक्टूबर 2023 को पूर्ण हो जाना था लेकिन अभी तक यहां पाइपलाइन के लिए न तो चैंबर का निर्माण मानक के अनुसार हो सका है और न ही उन्हें ढका गया है। यहां लगी टोटियां टूट कर अगल-बगल गिरी पड़ी हैं और यहां चैंबर को ढकने के लिए सिर्फ ढाई इंच के ढक्कन की ढलाई की गई है। जबकि इस मुख्य सड़क से बस, ट्रक व अन्य भारी वाहन दिन-रात गुजरते हैं। ऐसी स्थिति में यह ढक्कन कभी भी धोखा दे सकते हैं और भयानक हादसे का सबब बन सकते हैं। इसको देखकर इस सड़क से गुजरने वाले लोग सहमे हुए हैं। क्षेत्र के परशुराम सिंह, हरीराम, सोनू, दिवाकर व प्रदीप आदि ने बताया कि इसके लिए ठेकेदार व जेई से कहा गया लेकिन वह इस ढक्कन को सिर्फ ढाई इंच का बनाकर छोड़ दिए।

मौके का निरीक्षण करवाकर होगी कार्रवाई
मौके का निरीक्षण करवाकर मानक के अनुसार काम करवाया जाएगा और नियम विरुद्ध होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी - जनार्दन सिंह, एक्सईएन व एसई जलनिगम ग्रामीण, बस्ती।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages