हमीरपुर। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में, भाजपा के शासन के तहत देश की सीमाएं एवं सैनिक सुरक्षित हैं। उन्होंने साथ ही आरोप लगाया कि कांग्रेस का ‘‘हाथ’’ हमेशा ही विदेशी शक्तियों के साथ है।
ठाकुर ने हमीरपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में दो जनसभाओं को संबोधित करते हुए ये टिप्पणियां कीं। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी के शासन के तहत हमारी सेना और मजबूत हो गई है, इसका मनोबल बढ़ गया है और सीमाएं मजबूत हुई हैं, जबकि कांग्रेस के शासन के दौरान कुछ भी सुरक्षित नहीं था।’’
ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधा और उसके चुनाव चिह्न का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस का ‘हाथ’ हमेशा ही विदेशी ताकतों के साथ रहा है। इसने हजारों एकड़ जमीन दुश्मनों को सौंप दी और यहां तक कि आज, जब हमारे सैनिक डोकलाम में अपनी बहादुरी दिखा रहे हैं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी चीन के अधिकारियों से मिल रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जब हमारी सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारा, तो ये लोग सबूत मांग रहे थे। आज भी जब चुनाव करीब है तो ये लोग कह रहे हैं कि भारत के परमाणु हथियार खत्म कर देने चाहिए।
No comments:
Post a Comment