<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, May 31, 2024

नौतपा में लोगों को पिलाया ठंडा शरबत, लोगों ने की सराहना


महादेवा (बस्ती)। कुदरहा विकास क्षेत्र के जिभियांव चौराहे पर राम सुरेश यादव के सहयोग से नौतपा तापमान के कहर से राहत पाने के लिए लोगों को चार दिन से लगातार शीतल शर्बत पिलाया जा रहा है। इस दौरान राहगीरों व वाहन चालकों को भीषण गर्मी में शीतल शर्बत पीकर गर्मी से राहत प्रदान की। जिसके लिए लोगो ने भी शर्बत पिलाने वालों का आभार जताया और उनके इस कार्य की सराहना की।
नौतपा तापमान के दौरान आग उगलती भीषण गर्मी में राहगीरों को शीतल पेयजल पिलाकर धर्म लाभ उठाया। इस दौरान सैकड़ों राहगीरों एवं वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को रोककर शरबत पिलाया और धर्म लाभ उठाया। राम सुरेश यादव ने बताया कि नौतपा तापमान के चलते कस्बे सहित क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी के दौरान कस्बे के बाजार में आने जाने वाले राहगीरो, वाहन चालकों सहित आमजन को गर्मी से राहत प्रदान करने के लिये शीतल शर्बत पिलाने का कार्यक्रम रखा गया है। जिससे लोगो को तपती दोपहरी में गर्मी से राहत मिल सके।
इस मौके पर डॉ आमिर, सदानंद उर्फ टुनटुन, बबलू, अब्दुल कुद्दूस, राजन आदि सहयोगी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages