बस्ती। रोडवेज के एआरएम आयुष भटनागर ने वरिष्ठ केंद्र प्रभारी की रिपोर्ट पर जहां पिछले पखवारे छह आउटसोर्स संविदा परिचालकों की सेवा समाप्त कर दिया था, वहीं मंगलवार को चार और चालकों व परिचालकों को बर्खास्त कर दिया है। साथ ही दो आउटसोर्स परिचालकों को तैनाती दिया है। बताया जाता है कि बर्खास्त कर्मियों पर ड्यूटी से गायब रहने व कम किलोमीटर की सेवा देने का आरोप है। इससे रोडवेज कर्मियों में हड़कंप मच गया है।
पखवारे पहले बस्ती डिपो में तैनात छह आउटसोर्स संविदा परिचालकों को कई महीनों से लगातार ड्यूटी से नदारद रहने व दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही बरतने के आरोप में एआरएम आयुष भटनागर ने संविदा समाप्त कर दिया था। एआरएम ने यह कार्रवाई डिपो के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी की रिपोर्ट पर किया था। वहीं मंगलवार को एआरएम ने इसी तरह संविदा चालक राजन गौड, माता प्रसाद, संविदा परिचालक संजय श्रीवास्तव और सुबोध सिंह को लापरवाही के आरोप में संविदा सूची से निकाल दिया है। दूसरी तरफ प्रशिक्षण पूरा कर आईं आउटसोर्स परिचालक रिचा सिंह व अनिकेत त्रिवेदी को डिपो में तैनात किया है। एआरएम आयुष भटनागर ने बताया कि वरिष्ठ केंद्र प्रभारी की रिपोर्ट के आधार पर चार चालकों-परिचालकों की संविदा समाप्त कर दी गई है।
No comments:
Post a Comment