- कलेक्ट्रेट सभागार सिद्धार्थनगर में गोष्ठी कर संबंधित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
सिद्धार्थनगर । मण्डलायुक्त अखिलेश कुमार सिंह व पुलिस महानिरीक्षक आर0के0 भारद्वाज द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, भयमुक्त व स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न कराये जाने हेतु मतदान कार्मिक प्रशिक्षण स्थल, पोलिंग पार्टियो के रवाना स्थल बीएसए ग्राउंड तथा मतगणना स्थल नवीन मण्डी स्थल, फोर्स के रुकने का स्थान सेंट जेवियर्स हायर सेकेण्ड्री स्कूल भीमापार तथा मतदान केंद्र सिद्धार्थ शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज तेतरी बाजार का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । तत्पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार सिद्धार्थनगर में जनपदीय जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारीगण तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ गोष्ठी कर जनपद में होने वाले सामान्य लोकसभा निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने तथा शांति/कानून/सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशों से अवगत करा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया ।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, समस्त उपजिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष सहित चुनाव से सम्बंधित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment