<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, May 24, 2024

तीन साल से चारदीवारी के सहारे खड़ा बिजली का पोल हुआ खतरनाक

- शहर के शिवनगर तुर्कहिया में झुक कर चारदीवारी के सहारे हुआ है बिजली का खंभा

- गुहार लगाते जा रहे नागरिक, सुधि नहीं ले रहे जिम्मेदार

बस्ती। नगर पालिका क्षेत्र के शिवनगर तुर्कहिया मोहल्ले में तकरीबन तीन साल से बिजली का पोल झुक कर एक मकान की चारदीवारी के सहारे खड़ा हो गया है। जिससे कभी भी हादसा होने की आशंका है। मकान मालिक व मोहल्ले के नागरिकों ने कई बार इसे दुरुस्त करवाने के लिए बिजली विभाग से गुहार लगाई लेकिन नतीजा जस का तस बना हुआ है। 

शहर की ह्रदयस्थली कहे जाने वाले गांधीनगर क्षेत्र में दौलत राम स्काउट भवन के ठीक पीछे तुर्कहिया मोहल्ले में एक बिजली का पोल तीन साल से झुक कर चारदीवारी के सहारे खड़ा है। गनीमत थी कि चार दीवारी व गेट मजबूत था, जिससे कोई घटना नहीं हुई। जबकि तार को जगह-जगह जोड़ कर बिजली विभाग के कर्मचारी काम चला रहे हैं। बरसात में तो यहां की हालत और भी दयनीय हो जाती है। लोग करंट उतरने के डर से रास्ता बदल कर आवागमन करते हैं। चारदीवारी व मकान के मालिक नदीम अताउर्रहमान ने बताया कि 25 नवंबर 2021 को एसडीओ से कहा गया था। उन्होंने संबंधित जेई को इसे ठीक करने का लिखित निर्देश दिया था बावजूद इसके न तो जेई दिखाई दिए और न ही कोई कर्मचारी ही आकर इसे ठीक किया। बताया कि उसके बाद कई बार बिजली विभाग के इंजीनियरों से लिखित व मौखिक रूप से कहा गया लेकिन खंभा नहीं सीधा किया गया। यहां के नागरिक हसीन अब्बास, राम कृपाल, राजेश श्रीवास्तव, मंहगी राम व अन्य लोगों ने इस खंभे को दुरुस्त करवाने की मांग प्रशासन व बिजली विभाग से किया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages