<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, May 11, 2024

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का किया गया आयोजन


बस्ती। सम्राट अशोक प्रभावंश बालिका इण्टर कालेज बनकटी में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के जूनियर व सीनियर वर्ग में कुल 120 छात्राओं ने हिस्सा लिया, सभी ने मतदाताओं को प्रेरित करने वाली प्रेरणादायक चित्रकारी की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक श्रीवास्तव ने दोनो वर्गों से प्रथम द्वितीय व तृतीय स्तर के प्रतिभागियों का चयन किया।

जू. वर्ग में निशा यादव प्रथम, हर्षिता दूबे द्वितीय, महिता तृतीय स्थान पर रहीं। जबकि सीनियर वर्ग में कुलसुम बानो प्रथम, कोमल शुक्ला द्वितीय, सूफिया तृतीय स्थान पर रहीं। पुरस्कार के रूप में कालेज की ओर से कापी, कलम देकर उनका हौसला बढ़ाया गया। अशोक श्रीवास्तव ने छात्राओं से लोकसभा चुनाव, सांसदों की संख्या, भारत के संविधान से जुड़े अनेक प्रश्न किया जिसका अधिकांश छात्राओं ने सटीक उत्तर दिया। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा हमारे परिवेश में जो कुछ घटनाक्रम हो रहे हैं उसके बारे में सामान्य जानकारी हम सभी को होनी चाहिये। इससे न केवल हम नई जानकारियों से अपडेट रहेंगे बल्कि धीरे धीरे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी होती रहेगी जो आगे चलकर बहुत काम आयेगी। उन्होने छात्राओं को शुभकामनायें दिया और कहा प्रतियोगिताओं के लिये खुद का तैयार करना एक कला है। इससे कभी घबराना नही चाहिये। उन्होने छात्राओं को मताधिकार का महत्व बताया।

प्रबंधक डा. अनिल कुमार मौर्य ने मताधिकार से सम्बन्धित प्रश्न पूछकर छात्राओं को जागरूक किया, कहा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी नागरिकों को हमारा संविधान मताधिकार देता है। 5 साल में हमें एक बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर मिलता है। इसलिये सोच समझकर हमें मतदान करना चाहिये। प्रधाचार्य श्रीमती नीलम मौर्य ने अतिथियों के प्रति आभार जताते हुये कहा कालेज की ओर से समय समय पर पाठयेत्तर क्रिया कलाप आयोजित हो रहे जिससे छात्राओं को विषय से हटकर सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक जानकारियां दी जा सकें। कार्यक्रम को सफल बनाने में काशी प्रसाद पाण्डेय, श्रीमती सरोज मौर्या, शशि चौधरी, अंकिता दूबे, वर्षा दूबे, मनू मिश्रा, मो. आरिफ, अमृता, रेखा अग्रहरि आदि का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages