<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, May 13, 2024

पत्रकार अधिकारों की सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार ग्रापए- जिलाध्यक्ष

 - पत्रकारों को मिलेगा दो लाख दुर्घटना बीमा का लाभ

- ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन


महादेवा (बस्ती)। पत्रकार एसोसिएशन के जनपद इकाई की बैठक रविवार को गोटवा स्थित टाटा मोटर्स के सभागार में हुआ। इसमें संगठन की पूर्व बैठक में लिए गए फैसलों की चर्चा हुई और आगामी गतिविधियों और लक्ष्यों को लेकर लोगों को जिम्मेदारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद अतिथियों को माला पहनाकर और बैच लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के संरक्षक और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिलेश दुबे ने कहा कि पत्रकारों के जीवन में हमेशा चुनौती और संघर्ष है। यह क्षेत्र अनिश्चितताओं का है। ऐसे में आप लोग जिस तरीके से सामाजिक विसंगतियों को सामने लाकर उसमें सुधार के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, वह प्रशंसनीय है। समय के साथ पत्रकारिता में चुनौतियां बढ़ी हैं और उन चुनौतियों को स्वीकार करते हुए सफलतापूर्वक कार्य करना हर किसी के लिए आसान नहीं है। विशिष्ट अतिथि संगठन के संरक्षक कैलाश नाथ दुबे ने कहा कि जब सामूहिक रूप से कोई लक्ष्य बनाकर कार्य किया जाता है तो निश्चित तौर पर उसमें सफलता मिलती है। आज पत्रकारों के ऊपर समाज और राष्ट्र की चेतना से जुड़ी बड़ी जिम्मेदारी है। स्वयं को ऊर्जावान बनाए रखने के साथ समाज को दिशा देना बहुत जरूरी है। संगठन के मंडल अध्यक्ष डॉ संजय द्विवेदी ने कहा कि किसी भी समूह की अगुवाई करने के लिए जिम्मेदारों में विनम्रता और लचीलापन होना बहुत आवश्यक है। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान पत्रकारों के द्वारा समाचारों के संकलन और प्रेषण में बरती जाने वाली सावधानियां तथा अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा किया। महामंत्री पंकज त्रिपाठी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान बिना पक्षपात किए समाचारों को संकलित करना ही पत्रकार का नैतिक कर्तव्य है। आज तमाम लोग इस पेशे को कलंकित कर रहे हैं। ऐसे में संगठन और संगठन से जुड़े पत्रकारों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकारों के अधिकारों की सुरक्षा करना ही संगठन का पहला कर्तव्य है। हम लोग लगातार पत्रकार हितों की रक्षा के लिए हमेशा खड़े रहते हैं। संगठन के सभी सदस्यों का सामूहिक बीमा हेल्थ कार्ड सहित अन्य कार्य बीते दिनों में किए गए हैं। संगठन के किसी भी साथी के साथ यदि कोई हादसा होता है उसे परिवार को दो लाख रुपए दुर्घटना बीमा का लाभ मिलेगा। आगे भी पत्रकार हितों के लिए संगठन हमेशा संघर्ष करता रहेगा। कहा कि संगठन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल जी की प्रतिमा का अनावरण उनके पैतृक जिले बलिया में होना सुनिश्चित हुआ है। कहा जीवन के हर क्षेत्र में अनुशासन और मर्यादा बहुत जरूरी है। बिना इसके हम किसी भी समूह या संगठन के साथ जुड़ तो सकते हैं लेकिन उसे लेकर आगे कभी नहीं बढ़ पाएंगे। कार्यक्रम का समापन सभी सदस्यों को परिचय पत्र वितरण के साथ हुआ।

कार्यक्रम को एसएन उपाध्याय भावुक, कुलदीप सिंह, संजय उपाध्याय,  डा. अजीत मणि त्रिपाठी, राजेश सिंह बिसेन, परशुराम वर्मा, दिनेश चंद शुक्ल, चंद्रेश दुबे, एस एन द्विवेदी आदि ने भी संबोधित किया। संचालन विवेक कुमार मिश्र ने किया। 

इस दौरान बेचू लाल अग्रहरि, अवधेश कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार सिंह, प्रेमसागर पाठक, राजाराम, सोनू दुबे, अनिल कुमार पांडेय, सुनील उपाध्याय, महेंद्र उपाध्याय, मोहम्मद इदरीश सिद्दीकी वीरेंद्र कुमार लाल, रामकृपाल दुबे, अमरजीत यादव, सत्यराम, अभयजीत सिंह, आदित्य सिंह, उमाकांत शुक्ल, कल्याण चौधरी, विनोद कुमार, शक्ति शरण उपाध्याय, शंकर यादव, राकेश चौधरी, प्रशांत कुमार पांडेय, राम रतन पटेल, राम जनम यादव, बृज किशोर यादव, अनूप लाल श्रीवास्तव, आलोक मिश्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages