- गेहूं खरीद बढ़ाने के लिए किसानों के घरों तक पहुंचे अधिकारी
बस्ती। गेहूं खरीद में बढ़ोत्तरी करने वाले अधिकारियों को कमिश्नर अखिलेश सिंह ने प्रमाण पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया है। साथ ही आगे से और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित भी किया है।
मूल्य समर्थन योजना के तहत सरकारी केंद्रों पर लगातार दो साल से गेहूं खरीद प्रभावित हो रही है। बाजारू भाव, बिचौलियों व आढ़तियों के कारण स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि गेहूं खरीद का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अधिकारी जहां गांव-गांव चौपाल लगाकर गेहूं बेचने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, वहीं किसानों के घरों तक पहुंच कर मोबाइल वैन के जरिए गेहूं खरीद रहे हैं। जबकि संभाग के तीनों जिलों में शासन से दिए गए 2 लाख 25 हजार एमटी लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 17 हजार 728 एमटी गेहूं खरीदा जा चुका है। जो लक्ष्य का 7.88 फीसदी है। इसमें सबसे अधिक सिद्धार्थनगर जिले में 90 हजार एमटी लक्ष्य के सापेक्ष 7497.91 एमटी गेहूं की खरीद हुई है। इसके बाद बस्ती में 87 हजार एमटी के सापेक्ष 6789.68 एमटी व संतकबीरनगर में 48 हजार एमटी लक्ष्य के सापेक्ष 3440.15 एमटी गेहूं की खरीद की गई है।
पिछले दिनों शासन स्तर पर जब गेहूं खरीद की समीक्षा हुई तो पता चला कि बस्ती संभाग के सिद्धार्थनगर जिले के डिप्टी आरएमओ गोरखनाथ की अगुवाई में इटवा केंद्र के विपणन निरीक्षक धीरेंद्र कुमार सिंह ने 5767 एमटी व पीसीयू जिगना बुजुर्ग के केंद्र प्रभारी बालगोविंद सिंह ने कुल 5237 एमटी गेहूं की खरीद किया है। इन अधिकारियों ने अधिकतर किसानों से संपर्क कर पूरे संभाग में अन्य अधिकारियों की अपेक्षा सबसे अधिक खरीद किया है। शासन के निर्देश पर इन दोनों अधिकारियों को मंडलायुक्त अखिलेश सिंह ने संभागीय खाद्य नियंत्रक यानी कि आरएफसी दुर्गेश कुमार, बस्ती के डिप्टी आरएमओ अजय प्रताप सिंह, सिद्धार्थनगर के डिप्टी आरएमओ गोरखनाथ व दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
No comments:
Post a Comment