बस्ती। शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम के दूसरे गेट के बगल में चौथे तख्ते पर बैठने वाले ऋषभ श्रीवास्तव (एडवोकेट) के चैम्बर में संदिग्ध परिस्थितियों में शाम 7 बजकर 30 मिनट के करीब आग लग गयी। जिसकी सूचना बगल में चाय की दुकान वाले ने ऋषभ श्रीवास्तव (एडवोकेट) को दी। ऋषभ तत्काल अपने चैम्बर पर पहुंच गए और आग की सूचना फायर बिग्रेड को दी।
ऋषभ श्रीवास्तव (एडवोकेट) ने बताया कि आग कैसे लगी यह समझ से परे है क्योंकि आग शाम साढ़े सात बजे लगी जब अधिकतर लोग चले जाते हैं। हमारा चैम्बर डीएम कार्यालय के सामने है वहाँ आग कैसे लगी या किसने लगाई यह जांच का विषय है। आग की सूचना हमने फायर ब्रिगेड को दी 2 गाड़ी आयी और आग बुझाया गया। यदि समय से आग न बुझती तो आग की चपेट में बहुत से वकीलों के चैम्बर आ जाते।
No comments:
Post a Comment