<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, May 4, 2024

आपदा को ध्यान में रखते हुए एनडीआरएफ ने किया उनवल ग्राम वासियों को प्रशिक्षित




खजनी (गोरखपुर)। ब्लॉक पिपरौली के नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर ग्राम उनवल में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गोरखपुर से आई एनडीआरफ टीम सदस्यों ने बच्चों और लोगों को बचाव एवं सुरक्षा के टिप्स दिए। एनडीआरफ आरआरसी गोरखपुर द्वारा 11 वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में गोरखपुर में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल द्वारा गोरखपुर में एक दिवसी कार्यशाला में आपदा के विषय पर कम्युनिटी अवेयरनेस प्रोग्राम के द्वारा तहसील सदर  ग्राम उनवल में करवाया गया।
इस दौरान एनडीआरएफ के निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया की बाढ़, भूकंप ,भूस्खलन,सड़क, सुरक्षा और आग जैसी आपदाओं के दौरान जीवन सुरक्षा के उपाय तथा साथ ही ध्वस्त ढांचा में फंसे व्यक्तियों को रोप के मदद से किस तरह बाहर निकाला जाता है के प्रदर्शन दिखाएं। आपदा के दौरान घायल व्यक्तियों को अस्पताल से पूर्व चिकित्सा के बारे में बताया गया और साथ ही इन आपदाओं में प्रयोग करने वाली रेस्क्यू तकनीकी से फंसे हुए लोगों को निकालने तथा उनकी प्राथमिक उपचार देने के बारे में बताया गया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में प्राथमिक उपचार जैसी ड्रेसिंग बैंडेज खून के बहाव को रोकना तथा फैक्चर को सुरक्षित करने में व कृत्रिम सास का प्रयोगात्मक परीक्षण दिया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आपदा के प्रति जागरूकता को बढ़ाना एवं जलवायु में हो रहे परिवर्तन पर चर्चा करना था। इस जागरूक अभियान में एनडीआरएफ के निरीक्षक जितेंद्र कुमार अन्य जवान मौजूद रहे एवं नगर ग्राम के नगर अध्यक्ष  महेश कुमार दुबे मास्टर ट्रेनर अमन कुमार योगेंद्र साहनी, मनोज चौरसिया एवं ग्राम के अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages