बस्ती। खरीफ 2024 में विभिन्न योजना के अन्तर्गत सामान्य वितरण एवं प्रदर्शन आयोजन हेतु धान का प्रमाणिक/आधारीय बीज मण्डल में 4102 कुन्तल प्राप्त हुआ है। उक्त जानकारी संयुक्त निदेशक, कृषि अविनाश चन्द्र तिवारी ने दी है। उन्होने बताया कि बस्ती में 1119 कुन्तल, संतकबीर नगर में 1110 कुन्तल तथा सिद्धार्थनगर में 1873 कुन्तल धान का बीज प्राप्त हुआ है। उन्होने तीनों जनपदों के जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिया है कि आवंटित बीज का शीघ्र उठान करके राजकीय कृषि बीज भण्डार पर वितरण हेतु समय से उपलब्ध करायें। बीज प्राप्त करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर ले कि बीजों की भौतिक दशा अच्छी हो एवं समस्त बीज बीज अधिनियम के मानक के अनुरूप हों।
उन्होने बताया कि अवशेष बीज की मात्रा का आवंटन निदेशालय से अलग से प्राप्त होगा। बीज वितरण पी0ओ0ए0 मशीन से ही किया जायेंगा। बीज अमानक/अन्य किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल निदेशालय को सूचित किया जायेंगा।
No comments:
Post a Comment