- बस्ती-अयोध्या फोरलेन पर पचवस गांव के पास घायल पड़ी गाय
बस्ती। बस्ती-अयोध्या फोरलेन पर छावनी के पचवस गांव के सैनिक ढाबा के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से एक गाय घायल हो गई। प्रचंड गर्मी से तड़प रही गाय को देखकर एनएचएआई के अधिकारी ने उसकी बैरिकेडिंग करवा कर सोशल मीडिया के जरिए पशुपालन विभाग को सूचना दी। पशुपालन विभाग ने टीम भेजकर उसका इलाज शुरू किया लेकिन फिर भी उसकी जान नहीं बच सकी।
बस्ती-अयोध्या फोरलेन पर तेज रफ्तार वाहनों की ठोकर से आए दिन घुमंतू व पालतू जानवर घायल होते रहते हैं। जिसका एक प्रमुख कारण यह भी है कि गोशाला के जिम्मेदारों व पशुपालकों की लापरवाही से यह बेजुबान सड़क पर पहुंच जाते हैं और काल के गाल में समा जाते हैं। ऐसा ही एक हादसा छावनी थाना क्षेत्र के पचवस गांव के पास हुआ जिसमें अज्ञात वाहन की ठोकर से गाय घायल हो गई। प्रचंड गर्मी में गोवंश पीड़ा से तड़पने लगी लेकिन कोई भी उसकी सुधि लेने वाला नहीं दिखाई दिया। फोरलेन से गुजर रहे एनएचएआई के सुरक्षा अधिकारी श्याम अवतार शर्मा ने विभागीय कर्मचारियों से गोवंश के किनारे वाटर बैग से बैरिकेडिंग करवा दिया और इस सूचना को ह्वाट्सएप पर लोड कर दिया। सूचना पर जिले के मुख्य पशुपालन अधिकारी डॉ. राजेश त्रिपाठी ने तत्काल मौके पर एंबुलेंस टीम भेजकर इलाज शुरू किया लेकिन गोवंश ने दम तोड़ दिया। डॉ. राजेश त्रिपाठी ने बताया कि ऐसे मौके पर तत्काल सूचना देनी चाहिए ताकि समय से उपचार करके बेजुबानों की जान बचाई जा सके।
No comments:
Post a Comment