<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, May 2, 2024

गोरखपुर में रामगढ़ ताल की तरह तैयार हो रहा ये नया टूरिस्ट प्लेस, पर्यटकों को मिलेगी बेहतरीन सुविधा

गोरखपुर। पर्यटन की दृष्टि से लगातार खास बनता जा रहे सीएम सिटी गोरखपुर में अब पर्यटन का नया केंद्र विकसित करने की योजना है। इसी कड़ी में राप्ती नदी तट का एकला बांध के आसपास 15 करोड़ की लागत से एक विशिष्ट टूरिस्ट प्लेस विकसित किया जाएगा। यह कार्य नगर निगम कराएगा, हाल ही में कुछ काम प्रारंभ हो चुका है, लेकिन असली तेजी लोकसभा चुनाव के बाद देखने को मिलेगी। योजना के तहत इसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के मनोरंजन, टहलने का स्थान होगा। साथ ही तीन छोटे छोटे तालाब भी बनाए जाएंगे।


बता दें, योगी सरकार राप्ती नदी के उत्तरी छोर पर पहले ही रामघाट और राजघाट का निर्माण कर व्यवस्थित और पर्यटक केंद्र के रूप में विकसित कर चुकी है। इसी कड़ी में अब नदी के दक्षिणी किनारे को पर्यटन के नए केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना है। यहां अब तक कूड़े का पहाड़ दिखाई देता है जिसे हटाकर सहजनवा के सुथनी में ले जाया जाएगा।

नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि नगर निगम की कोशिश है कि रिवर फ्रंट का निर्माण दीपावाली तक कर लिया जाए। इस संबंध में टेंडर जारी कर दिया गया है। डिजाइन भी फाइनल कर दिया गया है। पहले चरण में यहां पर समतलीकरण का कार्य हो रहा है। इसके बाद रिवर फ्रंट पर पौधे लगाए जाएंगे। रिवर फ्रंट पर बच्चों से लेकर बुजुर्गों के लिए सुविधा होगी। बच्चों के लिए झूले और बुजुर्गों के लिए रैंप की व्यवस्था होगी। इसका निर्माण अगले 50 साल को ध्यान में रखकर किया जाएगा।

नगर आयुक्त के मुताबिक प्रोजेक्ट में तीन छोटे-छोटे तालाब बनाने की योजना है। कूड़े के छोटे ढेर को हरे-भरे पहाड़ का रूप दिया जाएगा। मूर्ति विसर्जन के लिए भी अलग व्यवस्था की जाएगी। साथ ही सुंदर लाइटिंग की भी व्यवस्था होगी। अभी गोरखपुर में यूपी ट्रैवल मार्ट का भी आयोजन पिछले दिनों हुआ था। जिसमें देश और विदेश के ट्रैवल ऑपरेटर्स गोरखपुर आए थे और यहां के पर्यटन की संभावनाओं को देखकर गए हैं। ऐसे में गोरखपुर शहर के अंदर आकर्षक और सुविधाजनक पार्कों का निर्माण भी बाहर से आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages