बस्ती। आरपीएफ निरीक्षक संजय कुमार मिश्र, उप निरीक्षक सुनील कुमार कसाना साथ स्टाफ रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बस्ती द्वारा बयारा चौराहा सिद्धार्थनगर स्थित नूरी बरतन स्टोर काउंटर दुकान के संचालक शाहनवाज आलम पुत्र नियाज अहमद निवासी कादीराबाद पोस्ट डुमरियागंज जिला सिद्धार्थ नगर उम्र लगभग 30 वर्ष को धारा 143 रेलवे अधिनियम के तहत समय 16:40 बजे स्थान–बयारा चौराहा सिद्धार्थनगर स्थित नूरी बरतन स्टोर काउंटर से गिरफ्तार किया गया।
ये अभियुक्त पर्सनल यूजर आईडी बनाकर आरक्षित रेल ई टिकट बनाकर जरूरतमंद ग्राहकों को सामान्य आरक्षित ई टिकट के वास्तविक मूल्य से 600 रूपया अतिरिक्त लेकर बेचकर रेलवे को चुना लगा रहे थे। यह काम ये व्यक्तिगत 77 आईडी बनाकर कर रहे थे।
अभियुक्त के विरूद्ध रेसुब पोस्ट बस्ती पर मु.अ.स. 225/24 यू/एस 143 आरए सरकार बनाम शाहनवाज आलम 16 मई को पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच उप निरीक्षक सन्नी कुमार शर्मा आरपीएफ चौकी खलीलाबाद के द्वारा की जा रही थी।
रेलवे सुरक्षा बल द्वारा टिकट की दलाली रोकने के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। जिसके क्रम में शुक्रवार को आर पी एफ बस्ती द्वारा टिकट की दलाली में गिरफ्तार अभियुक्त को गोरखपुर रेलवे मजिस्ट्रेट के यहां पेश किया गया। जहाँ पर अभियुक्त सुफियान अहमद को अशोक कुमार शुक्ला द्वारा अभियुक्त को जमानत न देने का आग्रह किया गया। जिसपर अभियुक्त को 29 मई तक जेल कर मंडलीय कारागार गोरखपुर भेज दिया गया।
No comments:
Post a Comment