बस्ती। दिल्ली स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस बस्ती के बच्चों ने तीसरी बार लगातार सर्वाधिक नंबर लाकर जिले में विद्यालय का नाम रोशन किया। कक्षा 10 में अनिका व श्रेयषी सिंह ने 96.9% अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया । वहीं विद्यालय के 30 छात्रों को 90% से अंक अधिक अंक मिले। परीक्षा परीणाम आते ही विद्यालय के सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं में खुशी की लहर दौड़ गई। विद्यालय के सभी छात्रों एवं अध्यापकों को विद्यालय द्वारा मिठाई खिलाकर बधाई दी गई।
जागृति पांडे को 96%,आदित्य पांडे को 96%, महेंद्र प्रताप सिंह 95.2 प्रतिशत, श्रेया पटेल 94.8%, अंश त्रिपाठी 94.4%,सूर्यांश 94.4%, अरविंद चौधरी 94.2 प्रतिशत, अनमोल त्रिपाठी 94.2 प्रतिशत सानिया मुसर्रत 94% जुबेर अख्तर 94% संजना 92.8 प्रतिशत विनय कुमार 92.8 प्रतिशत ऋषभ 92.6 प्रतिशत अंशिका 92.6% आकृति श्रीवास्तव 92.02% श्रेया पाठक 92.5% विमल पांडे 91.8 प्रतिशत, दीक्षा 91.6 प्रतिशत, गुलफ्शा को 91.4%, निवेदिता पांडे 91.4, उमैर अख्तर 91.2%, अदिति दिवाकर 91%, स्मिता 90.6%, किसलय 90.4%, पलक सिंह 90.4%, सात्विक नायक 90%, भूमिका चौधरी 90%, अपूर्व शुक्ला 90%, अंक लाकर विद्यालय का नाम एवम अपने अध्यापकों का नाम रोशन किया। बच्चों के इस उपलब्धि से सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने उन्हें बधाई दी। विद्यालय प्रबंधक जे पी सिंह ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
वहीं कक्षा 12 में जरताब असर ने सर्वाधिक 93% अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। वहीं अन्य पांच बच्चों के नंबर 90% से अधिक आए जिसमें अभिषेक पांडे को 92 प्रतिशत, हिबा रहमान को 91.4%, पाणिनी अग्रवंशी को 91%, अंकित वर्मा को 90% अंक प्राप्त हुए। विद्यालय के सभी बच्चे उत्तीर्ण हुए । विद्यालय प्रबंध जेपी सिंह ने सभी छात्रों को बधाई दी। प्रधानाचार्य गोपाल त्रिपाठी ने भी सभी अध्यापकों एवं छात्रों को बधाई देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं सभी को मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा किया। बच्चों की इस उपलब्धि पर उनके अध्यापक वेद प्रकाश सिंह, पंकज गुप्ता, प्रशांत त्रिपाठी, भूपेंद्र त्रिपाठी , अवनीश पाठक, आशुतोष पाल, अनूप पांडे, राजेश टांडी ,प्रमोद गुप्ता इंद्र मिश्रा, अजय शर्मा, लकी शुक्ला, शालिनी, अमर बादवानी, डीके यादव, दिनेश त्रिपाठी, गणेश राम सहित सभी अध्यापकों ने उन्हें बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
No comments:
Post a Comment