- लंबे समय से चल रहे थे गैरहाजिर, ब्लैक लिस्टेड भी हुए
बस्ती। रोडवेज के एआरएम आयुष भटनागर ने वरिष्ठ केंद्र प्रभारी की रिपोर्ट पर छह आउटसोर्स संविदा परिचालकों की सेवा समाप्त कर दिया है। इन पर ड्यूटी से गायब रहने व जिम्मेदारी में घोर लापरवाही का आरोप है। इससे रोडवेज कर्मियों में हड़कंप मच गया है।
बस्ती डिपो में तैनात आउटसोर्स संविदा कंडक्टर अनिल कुमार यादव लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे थे। इसी तरह आउटसोर्स संविदा परिचालक शुभम कुमार जायसवाल, राजेश कुमार, अमरेश कुमार, संदीप कुमार चौहान व रणजीत कुमार व कई महीनों से लगातार ड्यूटी से नदारद थे और अपने दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही बरत रहे थे। डिपो के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी ने उन्हें कई बार चेतावनी पत्र जारी कर अपना पक्ष कार्यालय में रखने का निर्देश दिया था। फिर भी वह लापरवाही बरत रहे थे और कोई सफाई नहीं प्रस्तुत कर सके। वरिष्ठ केंद्र प्रभारी ने पूरी रिपोर्ट डिपो के एआरएम आयुष भटनागर को सौंपी तो उन्होंने वैधानिक प्रक्रिया पूरी कर उन्हें ब्लैक लिस्टेड कर दिया और उनकी सेवा समाप्ति का आदेश जारी कर दिया है।
एआरएम आयुष भटनागर ने बताया कि कुल छह आउटसोर्स संविदा परिचालकों की संविदा समाप्त कर ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment