<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, May 8, 2024

भाजपा ने किसानो, नौजवानों, महिलाओं, मजदूरों तथा व्यापारियों को दिया धोखा - रामप्रसाद चौधरी


बस्ती। हरैया तहसील मुख्यालय पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप नारायण पाण्डेय ‘बबलू भइया’ के संयोजन में आईएनडीआईए गठबंधन की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं आईएनडीआईए गठबंधन के प्रत्याशी रामप्रसाद चौधरी ने कहा 2024 का चुनाव देश की तकदीर तय करेगा। भाजपा ने किसानो, नौजवानों, महिलाओं, मजदूरों तथा व्यापारियों को धोखा दिया है।
2014 के चुनाव में भाजपा ने नारा दिया था, बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार। जनता इस नारे में फंस गई, भाजपा सत्ता में आ गई लेकिन इसके बाद नौजवान बेकार घूम रहा है, जीएसटी 18 से 28 प्रतिशत हो गई, महगाई चरम पर है, महिलाओं संग दुराचार के मामले रिकार्ड बना रहे हैं। मसलन भाजपा की एक भ्ज्ञी गारण्टी जमीन पर नही उतरी। कहा था किसानों की आमदनी दोगुनी कर देंगे, आमदनी तो दोगुनी नही हुई, लागत दोगुनी हो गई। कृषि उपकरणों और खेती किसानी से जुड़े तमाम चीजों पर जीएसटी लगा दी। किसानों की आय तब दोगुनी होगी जब उसे फसलों की सही कीमत मिले और उसे अपने उत्पाद बेंचने के लिये खुला बाजार मिले।
रामप्रसाद चौधरी ने कहा यूपी की योगी सरकार ने 8 साल में गन्ना मूल्य 20 रूपया बढ़ाया, जबकि एक कुन्तल गन्ने के उत्पादन में करीब 358 रूपये लागत आ रही है। उन्होने कहा इधर उधर की बात छोड़कर इण्डिया गठबंधन ने जो घोषणा पत्र जारी किया है उसके आधार पर वोट करें जिससे देश की 140 करोड़ जनता को तानाशाह से मुक्ति मिले और सभी को साथ लेकर चलने वाली सरकार बने। इससे पहले रामप्रसाद चौधरी का कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, वीरेन्द्र प्रताप नारायण पाण्डेय आदि की अगुवाई में फूल मालाओं से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी नर्वदेश्वर शुक्ल ने किया।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष वीरेन्द्र पताप नारायण पाण्डेय, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, डा. शीला शर्मा, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, प्रवक्ता मो. रफीक खां, पिकी राजभर, कौशल त्रिपाठी, देवी प्रसाद पाण्डेय, बाबूराम सिंह, राजबहादुर निषाद, अशोक श्रीवास्तव, अरविन्द यादव, प्रवीण पाठक, किसान कांग्रेस के रामभवन शुक्ल आदि ने सम्बोधित किया। 
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुकुल प्रताप नारायण पाण्डेय, शिवनारायण पाण्डेय, अर्जुन पाण्डेय, राजेन्द्र प्रसाद, वीरेन्द्र सिंह, प्रेमसागर, गनेश कुमार दूबे, झिनकाई सिंह, अवधेश प्रताप नारायण पाण्डेय, शिवशंकर, अमरजीत सिंह, भोला पाण्डेय, राजेश्र तिवारी आदि का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages