गोला (गोरखपुर)। क्षेत्र के कोहड़ी बुजुर्ग में उरुवा-गोला मार्ग पर रविवार को अल्टो की टक्कर से एक टेंपो सवार युवक घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
देईडीहा गांव निवासी 29 वर्षीय राहुल मौर्या पुत्र राजाराम मौर्या गोपालपुर से देईडीहा की तरफ जा रहा था। अभी वह साईं जोत पहुंचा ही था कि सामने से आ रही मारुति आल्टो से टक्कर हो गया। जिससे टेंपो चला रहा युवक घायल हो गए। जिससे राहुल मौर्य के सिर में चोट लग गयी।
No comments:
Post a Comment