गोला (गोरखपुर)। गोला थाना के अंतर्गत बर्राह निवासी बलजीत लाइनमैन को बेवरी चौराह के पास केबल जोड़ते समय जोरदार झटका लगने से जख्मी हो गया। लाइन मैन लाइन बनाते समय पावर हाउस से शट डाउन लेकर खंभे पर चढ़ा था । लेकिन पावर हाउस से शत डाउन था कि नही यह स्पस्ट नहीं पा रहा है। वहा पर तैनात कर्मी से बात करने पर उसके द्वारा बताया गया कि शट डाउन दिया गया था लेकिन जहां से शट डाउन दिया जाता है उसकी टाली खराब है जिसको कई बार यहां पर तैनात अधिकारीओ को बताया गया लेकिन टाली अभी तक सही नही हुई। जिसके कारण से लाइन चालू ही था। लाइन मैन के खंभे पर चढ़ते ही को करंट का झटका लगा। टाउन के जेई को फोन मिलाया लेकिन उन्होंने फोन नही उठाया जिसके बाद उसको तुरंत सीएचसी गोला में उपचार के लिए लाया गया है।
गोला (गोरखपुर)। गोला थाना के अंतर्गत बर्राह निवासी बलजीत लाइनमैन को बेवरी चौराह के पास केबल जोड़ते समय जोरदार झटका लगने से जख्मी हो गया। लाइन मैन लाइन बनाते समय पावर हाउस से शट डाउन लेकर खंभे पर चढ़ा था । लेकिन पावर हाउस से शत डाउन था कि नही यह स्पस्ट नहीं पा रहा है। वहा पर तैनात कर्मी से बात करने पर उसके द्वारा बताया गया कि शट डाउन दिया गया था लेकिन जहां से शट डाउन दिया जाता है उसकी टाली खराब है जिसको कई बार यहां पर तैनात अधिकारीओ को बताया गया लेकिन टाली अभी तक सही नही हुई। जिसके कारण से लाइन चालू ही था। लाइन मैन के खंभे पर चढ़ते ही को करंट का झटका लगा। टाउन के जेई को फोन मिलाया लेकिन उन्होंने फोन नही उठाया जिसके बाद उसको तुरंत सीएचसी गोला में उपचार के लिए लाया गया है।
No comments:
Post a Comment