- चित्रकला प्रतियोगिता का भी हुआ आयोजन
गोरखपुर। नागरिक सुरक्षा प्रखण्ड कोतवाली एवं अग्रवाल महिला मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में जिला निर्वाचन अधिकारी /नियंत्रक नागरिक सुरक्षा के आदेशक्रम में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मंगलवार को चित्रकला प्रतियोगिता, मतदान गोष्ठी एवं मतदान शपथ का आयोजन सरस्वती विद्या मन्दिर, आर्यनगर के सभागार में किया गया। गोष्ठी कों सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि उपनियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि आगामी 01 जून को होने वाले मतदान में आप सभी अपने अभिवावकों को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे । क्योंकि गोरखपुर में जब मतदान प्रतिशत बढ़ेगा तो गोरखपुर का मान सम्मान बढेगा आप सभी की लोकतंत्र के महापर्व में सहभागिता भी होगी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में आस्था रखते हुए निर्भीक होकर, बिना किसी प्रलोभन, डर, भय के बिना हम सभी कों अपने मतधिकार का प्रयोग आगामी लोक सभा चुनाव में करना है। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि संस्थान प्रमुख शिवजी सिंह नें कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में हम सभी का कर्तव्य है की स्वयं मतदान करें एवं सभी कों मतदान के लिए प्रेरित भी करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही समाजसेवीका सुधा मोदी नें कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में छात्राओं के रूप में हमारी मातृशक्ति आज संकल्प लें रही है तो मुझे पूर्ण विश्वास है की मतदान प्रतिशत अवश्य बढ़ेगा। कार्यक्रम में चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाली ग्रुप ए आराध्या द्विवेदी -प्रथम, कली कुशवाहा - द्वितीय, अदिति राय - तृतीय, ग्रुप बी अफसा खातून -प्रथम, सोनाली शर्मा - द्वितीय, अनुष्का सिंह - तृतीय सांत्वना पुरस्कार अपर्णा शर्मा, इरम खान, रिया सहानी कों अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक मिलन अग्रवाल व शाइनी अग्रवाल ने किया। आभार ज्ञापन डिवीजनल वार्डेन कोतवाली विकास जालान नें किया।
No comments:
Post a Comment