महादेवा (बस्ती)। लालगंज थाना क्षेत्र के बस्ती-माहुली मार्ग पर ग्राम गौरा उपाध्याय में अज्ञात बाइक की ठोकर से चोट ज्यादा लगने की वजह से बाइक सवार की हालत गंभीर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंडेरवा थाना क्षेत्र के ग्राम डडवा कांची निवासी हीराऊ मौर्य 45 वर्ष पुत्र राम भुवाल बस्ती से अपने गांव डड़वा कांची वापस आ रहे थे, अभी वह गौरा उपाध्यक्ष ही पहुंचे थे, कि अज्ञात बाइक के साइड लग जाने से वह बिजली के पोल से टकरा गए, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटे आई है। ग्रामीणों द्वारा एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भिजवाया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों द्वारा युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
No comments:
Post a Comment