गोरखपुर। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के अंतरिम जमानत पर कार्यकर्ताओं में खुशी, मिठाई बांटकर ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया। पूर्व मेयर प्रत्याशी रमेश शर्मा ने कहा कि तानाशाह मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने विपक्ष के नेताओं को ईडी सीबीआई और इनकम टैक्स जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग करके जेल में डाला गया।
आर्थिक भ्रष्टाचार के बल पर यह दबाव बनाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है कि विपक्ष के नेताओं को भाजपा मे शामिल करा लिया जाय। अमिताभ जायसवाल ने कहा कि जो नेता नही बिके या नही डरे उनको फर्जी मुकदमों में जेल मे डाला दिया गया।
ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष आशीष कुशवाहा ने कहा कि इसी कड़ी मे आम आदमी पार्टी के शीर्ष के चार नेताओं को जेल मे डाला गया। कल सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल जी को ज़मानत देकर आइना दिखाने का काम किया। एनडीए सरकार जा रही है इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।
आज के कार्यक्रम में शैलेंद्र पांडे, शिवशंकर जायसवाल, अशोक विश्वकर्मा, मोहम्मद कलीम, गोविंद गौतम, ताश इलाही, कुंज बिहारी निषाद, दिलीप मौर्य, राजेश निषाद, धनंजय श्रीवास्तव, अनिरुद्ध यादव, दीनबंधु बेलदार, रोहित जायसवाल, संतोष कुमार, अखिलेश गुप्ता, आतिफ खान, सत्यम गहलोत, गामा यादव, जावेद खान निचलौल और अजीत कुमार सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment