- प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, आडियो स्लोगन व गीत के माध्यम से दिया गया संदेश, दिलाया गया शपथ
श्रावस्ती। केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय,भारत सरकार, लखनऊ द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन कंपोजिट विद्यालय, पटेल नगर, इकौना, श्रावस्ती में किया गया। अभियान की शुरुआत मतदाता जागरूकता आडियो अलोगन सुनाकर किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं आमजन के बीच एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे सभी उपस्थित विद्यार्थियों एवं जनमानस को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई।
आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री विजय चौधरी, प्रधानाचार्य और विशिष्ट अतिथि के रुप में कनक लता, मनोज कुमार आर्य, अरविन्द कुमार वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित रहे।
मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विजय चौधरी ने उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए कहा कि सभी ग्रामवासियों को सबसे पहले मतदान के लिए शपथ लेकर सब काम छोड़कर पहले मतदान करना है । सभी विद्यार्थियो को मतदान के दिन टोली बनाकर घर घर जाकर मतदाता को वोट डालने के लिए प्रेरित करना है।
वोट डालने का अधिकार पूरे भारतवासियों को बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी ने दिया है, तो उस अधिकार का प्रयोग करना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि कनक लता ने कहा कि देश का वह हर मतदाता अपने मनपसंद सरकार अपना बहुमूल्य वोट देकर चुन सकता है। आने वाले मतदान तिथि 25 मई को मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग ज़रूर से जरूर करना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन जय सिंह, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, लखनऊ ने किया और मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की देश का लोकतंत्र को मजबूत बनाने में हम सभी का एक एक मत की अहम भूमिका होती है। आप मतदान तिथि पर सबसे पहले मतदान करने के बाद ही कोई अन्य काम करे। आपके एक एक मत से अच्छी सरकार बनेगी और भारत को मजबूती मिलेगी।
इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं आमजन के बीच मतदाता जागरूकता संबंधी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विजयी प्रतिभागियों को विभाग की तरफ से आकर्षण पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
केंद्रीय संचार ब्यूरो, लखनऊ के पंजीकृत लोक कलाकार मंथन कल्चर सोसाइटी, गोंडा द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित संदेशप्रद नाटक व गीत प्रस्तुत कर मतादाताओ को जागरूक किया गया। इस अवसर पर जगह जगह स्टीकर चस्पा कर ग्रामवासियों के बीच पम्पलेट का वितरण कर जागरूक किया गया।
इस अवसर पर जितेंद्र पाल सिंह, राम कुमार, सुनीता साहू, अरविंद कुमार, नुरु निशा, विशाल कुमार, कमरूदीन, इन्द्र कुमार चौधरी, कोमल, अर्चना सहित लगभग 200 से अधिक विद्यार्थी व विशिष्ट गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment