<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, May 22, 2024

demo-image

सिंचाई और जानवरों के पीने के लिए भरा जा रहा तालाब और पोखरा

IMG_20230106_105716_627%20(1)

बस्ती। जनपद के अन्तर्गत खरीफ-फसली 1432 से पूर्व सिंचाई हेतु तालाब-पोखर भरने एवं जानवरों के पीने हेतु नहर में पानी का संचालन सरयू नहर खण्ड-4 द्वारा किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता सरयू नहर खंड- 4 राकेश कुमार गौतम ने बताया कि बस्ती एवं खलीलाबाद शाखा के वितरण प्रणालियों में खरीफ से पूर्व की सिंचाई हेतु भरपूर मात्रा में पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बस्ती शाखा में 300 क्यूसेक एवं खलीलाबाद शाखा मे 400 क्यूसेक पानी चलाकर नहरी क्षेत्र के तालाबों/पोखरों को भरने हेतु नहर से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।
 उन्होंने बताया कि विकास खण्ड-रामनगर, साऊघाट, रूधौली, बस्ती सदर, बनकटी इत्यादि क्षेत्र के तालाबों को नहर के पानी द्वारा भरा जा रहा है। सरयू नहर जनपद के लिये किसी वरदान से कम नही है। नहरी क्षेत्र के कृषक पानी पाकर बहुत ही उत्साहित एवं प्रसन्न है।
उन्होंने कृषकों से अपील किया है कि वे आवश्यकतानुसार नहरों के पानी का उपयोग करें, कही भी नहर को काटकर एवं क्षतिग्रस्त कर सिंचाई न करें एवं पानी का इष्टतम उपयोग करें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages