बस्ती। सीबीएसई ने हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए। जिसमें जीवीएम कान्वेंट का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा । परीक्षा परिणाम जानकर बच्चे बहुत ही उत्साहित नजर आए। विद्यालय के प्रबंधक संतोष सिंह एवं प्रधानाचार्या श्रीमती विजयलक्ष्मी सिंह परीक्षा में अच्छे अंक पाने वाले बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी एवं माला पहनकर मिठाई खिलाई और उनका उत्साहवर्धन किया। इंटरमीडिएट की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले बच्चों में अंशिका मिश्रा 90.8, गरिमा पांडेय 89.8, शिवानी मिश्रा 86.2, श्रृष्टि यादव 83.8, अभिषेक चौधरी 80.4 , श्रेया राणा 77.0, श्रेया कश्यप 76.8, आदित्य वर्मा 76.6, आदित्य चौधरी 76.2, मुख्य रहे ।
हाई स्कूल की परीक्षा में अंक अच्छे पाने वाले बच्चों में तल्हा खान 95.2, आयुष कुमार 94.8, शालिनी भास्कर 91.4, आरुषि श्रीवास्तव 90.2, अदिति पाल 90.2, सक्षम शर्मा 90, यश दुबे 90, अमूल्या ओझा 88.2, वंशिका दुबे 88.2, अभिनव त्रिपाठी 88, अंशिका शर्मा 87.8, श्रुति उपाध्याय 87.4, आदित्य विश्वकर्मा 86.6, यश पांडेय 86.6, प्रांजल सिंह 85.4, आशीष गौरव 85.2, खुशी राजपूत 85.2, सानिया कश्यप 85.0, मुख्य रहे।
इस अवसर पर राकेश, राजेश , शैलेंद्र , सुधांशु , ऋचा, नम्रा, जितेंद्र, मनीष, दिवाकर , उपेंद्र, आकाश, विजय, सुधीर सहित आदि शिक्षक एवम् शिक्षिकाए उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment