<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, May 30, 2024

सीड पार्क स्थापित कर बढ़ाया जाएगा बीज उत्पादन

- प्रदेश के आवश्यकता के अनुसार बीजों का उत्पादन प्रदेश में ही कराया जाए : डा देवेश चतुर्वेदी

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के किसानों को गुणवत्ता युक्त बीज की उपलब्धता प्रदेश मे ही बीजों का उत्पादन कराकर प्रदेश के आवश्यकता के अनुसार सुनिश्चित कराने के लिए "सीड पार्क" की स्थापना के सम्बन्ध मे एक कार्यशाला का आयोजन आज कृषि भवन लखनऊ में अपर मुख्य सचिव कृषि डा देवेश चतुर्वेदी की अध्यक्षता मे किया गया।


अपर मुख्य सचिव कृषि द्वारा अवगत कराया गया कि उत्पादन एवं उत्पादकता मे वृद्धि करते हुए किसानों की आय बढ़ाना है इस हेतु बीज एक क्रिटिकल एलिमेंट हैइस हेतु बीज के उच्च उत्पादकता के साथ ही गुणवक्ता का भी ध्यान रखना जरूरी हैबीज क्लाइमेट चेंज के अनुकूल वातावरण में भी उच्च उत्पादकता दे सके तथा घरेलू एवं एक्सपोर्ट दोनों स्थितियों के लिए भी परफेक्ट होकिसानों के मांग के अनुसार उनके क्षेत्र के लिए प्रजाति को उपल्ब्ध कराई जाए।

प्रदेश के आवश्यकता के अनुसार बीजों का उत्पादन प्रदेश में ही कराया जाएजिस एग्रोक्लिमेटिक जोन में जिस प्रजाति के बीज की आवश्यकता हो उसको वही पर उत्पादित कराकर किसानों को उपल्ब्ध कराया जाए,बाहर के प्रदेश पर बीजों के लिए निर्भरता न रहेंप्रदेश अपने किसानो के लिए बीज की आवश्यकता की पूर्ति मे आत्मनिर्भर हो सके इस हेतु सभी बीज उत्पादक कंपनियों का आवाहन किया कि प्रदेश सीड पार्क की स्थापना की नीति बना रहा है। उसको सभी बीज उत्पादक कम्पनी एवं कॉरपोरेट सभी लोग अपने सुझाव भी देराज्य सरकार एक कॉमन फैसिलिटी सेन्टर के साथ खेती योग्य जमीन से लेकर सीड पार्क स्थापना हेतु आवश्यक सभी चीजों मे उनको मदद करने को तैयार हैएफपीओ को भी बीज उत्पादन में जोड़ा जाए। प्रदेश सरकार की तरफ से तैयार किए गए सीड पार्क का एक कॉन्सेप्ट नोट/ ड्राफ्ट का प्रस्तुतिकरण भी कार्यशाला मे किया गया।


कृषि निदेशक डॉ जितेन्द्र कुमार तोमर द्वारा अवगत कराया गया कि प्रदेश मे कुल लगभग खरीफ़ एवं रबी मिलाकर 60 लाख क्विंटल बीज की आवश्यकता होती हैवर्तमान मे 40 लाख क्विंटल के आस पास उत्पादन प्रदेश में हो रहा हैलगभग 20 लाख का अन्तर है इस हेतु अन्य राज्यों से बीज पर निर्भरता रहती है इसलिए सीड पार्क की अवधारणा के साथ कृषि विभाग किसानो को बीज अपने प्रदेश मे ही उत्पादित कराकर उपलब्ध कराने के लिए आगे बढ़ रहा है।


कार्यशाला मे प्रबन्ध निदेशक उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम डा पंकज त्रिपाठी निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था सुरेन्द्र बहादुर सिंह तथा बीज कंपनियों के प्रतिनिधियो द्वारा अपने अपने विचार रखे गए। कार्यशाला मे अपर कृषि निदेशक बीज एवं प्रक्षेत्र अरविन्द कुमार सिंह अपर कृषि निदेशक तिलहन एवं दलहन सुरेश कुमार सिंह जीअपर कृषि निदेशक जगदीश कुमार भट्ट जीसंयुक्त कृषि निदेशक ब्यूरो डॉ आशुतोष कुमार मिश्र सहित अन्य सभी अधिकारियो एवं एफपीओ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सहित प्रगतिशील किसानों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages