<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, May 3, 2024

अब किराए पर उठेंगी बस अड्डे के भवनों की छतें

- बेहतर प्रबंधन व बस स्टेशनों को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने की है योजना

- सोमवार को शासन स्तर पर ऑनलाइन बैठक में जुडे़ंगे पीडब्ल्यूडी और परिवहन विभाग के अफसर 


बस्ती। बहुत जल्द ही बस स्टेशन परिसर में स्थित भवनों की छतों पर भी दुकानें सजने लगेंगी और तरह-तरह के आयोजन भी किए जाएंगे, बस डिपो प्रशासन इन भवनों की छतों को लीज अथवा किराए पर देकर भाड़ा वसूलेगा और डिपो की आय बढ़ाएगा।
परिवहन निगम गोरखपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक का पत्र बस्ती समेत परिक्षेत्र के सभी एआरएम, एआरटीओ व पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता को जारी हआ है। जिसके तहत कहा गया है कि 18 दिसंबर यानी कि सोमवार को गोरखपुर आरएम कार्यालय सभागार में संबंधित अधिकारी पहुंचें और शाम  को पांच बजे आयोजित शासन स्तरीय वर्चुअल बैठक में शामिल हों। पत्र में यह भी कहा गया है कि इस बैठक को प्रदेश के वित्त मंत्री की अध्यक्षता में होनी है और बस स्टेशनों को व्यावसायिक उपयोग में लाने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए जाएंगे। इसको लेकर परिवहन निगम, परिवहन विभाग और पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदार तैयारियों में जुट गए हैं।
-  पीडब्ल्यूडी करेगा छतों का सर्वे
आरएम ने निर्देश दिया है कि डिपो के एआरएम अपने जिले के पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजीनियरों से डिपो के भवनों की छतों का सर्वे करवाकर रिपोर्ट भी साथ लावें, ताकि जरूरत पड़ने पर बैठक में उसे रखा भी जा सके। एआरएम आयुष भटनागर ने बताया कि विभाग मुख्यालय के निर्देशानुसार बैठक में भाग लेने की तैयारी की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages