<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, May 1, 2024

इण्डिया गठबंधन का घोषणा पत्र सबसे बड़ी ताकत - डा. शीला शर्मा


बस्ती। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पहले यशोदा बेन के साथ लिये गये 7 फेरों की गारण्टी पूरी करनी चाहिये इसके बाद दूसरी गारण्टी की बात करनी चाहिये। यह बातें जिला कांग्रेस कमेटी की महिला अध्यक्ष डा. शीला शर्मा ने कही। वे कांग्रेस पार्टी के दफ्तर पर आयोजित इण्डिया गठबंधन की बैठक को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होने कहा हर क्षेत्र में महिलायें योगदान दे रही हैं इसलिये उन्हे पूरा हक चाहिये और यह इण्डिया अलायंस ही दे सकता है।
समाजवादी पार्टी की महिला अध्यक्ष गीता भारती ने कहा शहरों और योजनाओं का नाम बदलकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अपनी पीठ थपथपाते हैं जबकि आज विकास यूपी में दिख रहा है वह या तो सपा की देन है या फिर पहले ही इसका खाका खींच रखा था। इस बार जनता ने प्रधानमंत्री का झोला तैयार कर दिया है। उनका समय खत्म हो रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ ने कहा इण्डिया गंठबंधन का घोषणा पत्र हमारी सबसे बड़ी ताकत है और भाजपा का घोषणा पत्र बकवास है।
पूर्व विधानसभा प्रत्याशी देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा भाजपा आयुष्मान कार्ड का डंका बजाती है जबकि कांग्रेस ने सरकार बनने पर 25 लाख के मुफ्त इलाज की गारण्टी दी है। इसके साथ ही गरीब परिवार की वरिष्ठ महिला को एक लाख रूपया सालीना तथा युवाओं की पहली नौकरी की गारण्टी उन्हे आत्निर्भर बनायेगा। 100 दिनों के भीतर केन्द्र सरकार की 30 लाख नौकरियां, सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण उन्हे सम्मान और स्वाभिमान के साथ जीने का अवसर देगा।
इससे पहले दोनो दलों के पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। लोकसभा के मीडिया कोआर्डिनेटर अशोक श्रीवास्तव ने बैठक का संचालन करते हुये घोषणा पत्र विस्तार से अपनी बात रखी। बैठक में इन्द्रावती शुक्ला, श्रीमती विन्ध्यवासिनी उपाध्याय, उर्मिला मिश्रा, प्रिया श्रीवास्तव, विजय लक्ष्मी, सबीहा खातून, ज्योति पाण्डेय, सरोजबाला, डीएन शास्त्री, नीलम विश्वकर्मा, सलमा अफसर, विनोदरानी आहूजा, रचना, कामिनी देवी, मीरा यादव, लक्ष्मी यादव, शकुन्तला देवी, ऊषा देवी, सरोज, सुहावती, यशोधरा, चमेली, मुसकान, राजपती, कंचन, बीना शर्मा, शशि, इन्द्रावती, प्रगति सिंह आदि मौजूद रहीं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages