गोरखपुर। पुलिस मुठभेड़ में दुष्कर्म का आरोपी घायल हो गया। उसके पास से 1 तमंचा .315 बोर, 03 खोखा कारतूस व 0 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ।
पीड़िता 02 मई को आजमगढ़ से गोरखपुर के लिये बस से निकली थी । बस में अभियुक्त ताहिर अली भी सवार था । रास्ते में अभियुक्त द्वारा पीड़िता को नौकरी का झांसा देकर व बहला फुसलाकर घटनास्थल पर ले जाकर अपने एक अन्य साथी के साथ दुष्कर्म किया गया । जिसके संबंध में पीड़िता के पिता से प्राप्त तहरीर के आधार पर 03 मई को थाना सहजनवां पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया । विवेचना के क्रम में अभियुक्त ताहिर अली का नाम प्रकाश में आया । अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा दबिश दी गयी । अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर किया गया । जवाबी कार्यवाही में पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त घायल हो गया, जिसे दवा ईलाज हेतु जिला अस्पताल गोरखपुर में भर्ती किया गया ।
अभियुक्त ताहिर अली पुत्र मो0 हसन निवासी ट्यूबवेल कॉलोनी मोतीनगर खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगर को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया । पीड़िता द्वारा अपने बयान में 02 अभियुक्तों द्वारा दुष्कर्म की बात बतायी गयी थी । बयान पीड़िता, बरामदगी व पुलिस पार्टी के फायर के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 376 (डी),307 भादवि0 व 3/25/27 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment