हापुड़। तेज आवाज की मोटरसाइकिल चला अपने को बादशाह साबित करने वाले ये भूल जाते हैं कि उनके इस कृत्य से कई लोग डिस्टर्ब होते हैं। कई बार हड़बड़ाहट में एक्सीडेंट हो जाता है। लेकिन ये अपनी आदत से बाज नही आते। ऐसे लोगों पर हापुड़ के पुलिस अधिकारी ने नकेल कसी है। बुलेट बाइक में मॉडिफाइड साइलेंसर लगवा कर ध्वनि प्रदूषण करने वाले चालकों के खिलाफ हापुड़ पुलिस ने शख्त कार्रवाई कर साइलेंसरों को उतरवा कर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बुलेट बाइक के मोडिफाइड साइलेंसर को निकलवा कर शनिवार की दोपहर में उन पर बुलडोजर चलवा कर नष्ट कर दिया। पुलिस की यह कार्रवाई लोगों में चर्चा का विषय बना है।
एसपी ने चलाया "ऑपरेशन पटाखा"
दर्शन बुलडोजर चलाने के पीछे पुलिस विभाग का कहना है कि बुलेट बाइक से साइलेंसर निकलवाए गए थे, बुलेट बाइक चालक दोबारा वहां में सिलेंडर लगवा लेते हैं। इसी को देखते हुए साइलेंसर नष्ट करने की क्रिया की गई है। गौरतलाब है कि जिले में कई बुलेट बाइक चालकों ने अपने मोडिफाइड साइलेंसर लगवा रखे थे। इनसे निकलने वाली ध्वनि प्रदूषण से सड़क पर लोग पैदल घूमने निकलते हैं, उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। एसपी अभिषेक वर्मा के निर्देशन में जिले में "ऑपरेशन पटाखा" चलाया गया था।
जनवरी से शुरू हुआ है अभियान
बुलेट बाइक चालक सड़कों पर निकलकर साइलेंसर से पटाखों की आवाज निकालते थे, साथ ही तेज गति से वाहन चलाते थे। इसमें सड़क पर पैदल चलने वाले लोगों और बुजुर्गों को काफी परेशानी हो रही थी। लोगों ने पुलिस को वाहन चालकों की शिकायत की, इसके बाद पुलिस ने जनवरी से अप्रैल महीने तक जिले में यातायात पुलिस से जगह-जगह अभियान चलाया जिसमें 509 मॉडिफाइड साइलेंसरों निकालने की कार्रवाई गई।
पुलिस का बयान
जिले में डीएसपी ट्रैफिक वरण मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान पकड़े गए वाहनों से मैकेनिक को बुलाकर साइलेंसरों को निकाल कर उसे जब्त किया गया था। चार माह में ट्रैफिक पुलिस द्वारा 509 मोडिफाइड साइलेंसर जप्त किए गए थे। जिन्हें शनिवार दोपहर में सभी साइलेंसरों पर बुलडोजर चलवा दिया, यातायात प्रभारी निरीक्षक उपदेश कुमार सहित पुलिसकर्मी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment