<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, May 26, 2024

संविधान अजर अमर है कोई खत्म नहीं कर सकता - बृजलाल

- बाबा साहब के संविधान को जो घायल किया है कांग्रेस ने किया है


गोरखपुर | वार्ड नं 20 में आयोजित जनता चौपाल में राम नगर बुद्ध मंदिर पर मतदाताओं को जागरूक करते हुए पूर्व डीजीपी और राज्यसभा सांसद बृजलाल ने कहा कि विरोधी पार्टियां भ्रामक प्रचार कर रही हैं कि मोदी की सरकार आने के बाद संविधान बदल देंगे, आरक्षण खत्म कर देंगे तो मैं आपको बताना चाहता हूं कि संविधान अजर अमर है और आरक्षण यह विरोधी पार्टियां खत्म करना चाहती हैं। इन्होंने अभी हाल ही बंगाल में पिछड़ों का आरक्षण मुसलमानों को देकर खत्म कर दिया। अविभाजित आंध्र प्रदेश में दलित और पिछड़ों का आरक्षण काटकर मुसलमान को दे दिया था। कर्नाटक में इन्होंने सभी मुसलमान को पिछड़ा बना दिया। बाबा साहब के संविधान को जो घायल किया है कांग्रेस ने किया है सन 1975 में इमरजेंसी लगाकर और प्रिएंबल में बदलाव करके 80 से ज्यादा बार संविधान संशोधन करके कमजोर करने का काम किया है। इंडी गठबंधन यह भ्रम फैला रही है कि संविधान में बदलाव कर देंगे यह लोग ही दलित और किसानों का आरक्षण काटकर धार्मिक आधार पर मुसलमानों को देने का काम कर रही हैं। बाबा साहब ने कभी भी धार्मिक आधार पर आरक्षण का साथ नहीं दिया था वह हमेशा गरीबों और जरूरतमंदों को आरक्षण देने की वकालत करते रहे। भाजपा और उसके सिपाही नरेंद्र मोदी के हाथों संविधान सुरक्षित है और मोदी जी खुद कह चुके हैं कि कोई चाह कर भी संविधान नहीं बदल सकता आरक्षण नहीं खत्म कर सकता हैं। धारा 370 विपक्षी पार्टी लाई थी जो बाबा साहब कभी नहीं चाहते थे। 

गोरखपुर में अंतिम और सातवें चरण के चुनाव में आप सभी मतदाता भाजपा प्रत्याशी को अधिक से अधिक मतों से विजई बनाने का संकल्प लें और पहले मतदान करें फिर जलपान कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक सहारनपुर देवेंद्र नील वित्त विकास निगम उपाध्यक्ष विश्वनाथ पूर्व एससी एसटी आयोग सदस्य हरिनाथ भाई महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार क्षेत्रीय महामंत्री दीपक कुमार क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमृतलाल भारती क्षेत्रीय मंत्री सुशिता पासवान वार्ड नं 20 पार्षद सतीश चंद राजेश पासवान अखिलेश आर्या महानगर मीडिया प्रभारी इं. बृजमोहन, कोमल पासवान समेत अनुसूचित मोर्चा महानगर पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages