- परिवहन विभाग ने बनाई वाहनों की व्यवस्था, दोनों जगह जुटेंगे वाहन
- महादेवा व सदर विधानसभा की मंडी समिति से तो रुधौली, कप्तानगंज व हर्रैया की पोलिंग पार्टियां पॉलिटेक्निक परिसर से होंगी रवाना
बस्ती। इस बार लोकसभा चुनाव कराने के लिए परिवहन विभाग वाहनों का इंतजाम दो जगह कर रहा है। जिसके तहत मंडी स्थल व उसी से सटे राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर को निर्धारित किया गया है। परिवहन विभाग इन्हीं दोनों स्थानों पर वाहनों को इंतजाम करने में जुटा हुआ है। जहां से पांचों विधानसभा क्षेत्रों के मतदान स्थलों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएंगी। परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी अथवा प्रेक्षक के निर्देश पर इस व्यवस्था में कभी भी बदलाव किया जा सकता है।

जिले में 25 मई को चुनाव संपन्न होना है। जिसके लिए बस्ती संभाग के आरटीओ प्रशासन फरीदुद्दीन, आरटीओ प्रवर्तन रविकांत शुक्ल व एआरटीओ पंकज सिंह की टीम ने कुल 5527 वाहनों का अधिग्रहण किया है। जिसमें बस, ट्रक, बोलेरो, मैजिक व अन्य वाहन शामिल हैं। मई के पहले सप्ताह तक कैली स्थित आरटीओ कार्यालय के कक्ष संख्या दो में सभी वाहन स्वामियों को आवंटन आदेश, ईंधन पर्ची, लॉगबुक व अन्य प्रपत्र उपलब्ध करा दिया जाएगा। वहीं 22 मई को सभी वाहन साफ-सुथरी स्थिति में बस्ती-गोरखपुर फोरलेन स्थित नवीन मंडी समिति परिसर में बुलाए गए हैं। जहां से 24 मई को सदर व महादेवा विधानसभा की पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएंगी और इसी परिसर से सटे राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर से कप्तानगंज, रुधौली व हर्रैया विधानसभा के मतदान कर्मी मतदेय स्थलों के लिए रवाना होंगें।
मंडी के गेट नंबर तीन से रवाना होंगे मजिस्ट्रेट
मंडी स्थल के गेट नंबर एक व दो से सदर व महादेवा विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी और राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर से रुधौली, कप्तानगंज व हर्रैया विधानसभा के मतदानकर्मी रवाना किए जाएंगे। साथ ही मंडी के गेट नंबर तीन से जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट समेत छोटे वाहन रवाना किए जाएंगे। इन वाहनों के पार्किंग व भेजने का इंतजाम यहीं किया गया है। वैसे जिला निर्वाचन अधिकारी व प्रेक्षक के निर्देश पर इस व्यवस्था में तत्काल बदलाव भी किया जा सकता है। जिसके लिए परिवहन विभाग की पूरी टीम सक्रिय है।
दो दर्जन गाड़ियां गैर जनपदों में करवा रहीं चुनाव
जिले के दो दर्जन बसें प्रदेश के गैर जनपदों में चुनाव संपन्न करवा रही हैं। इन वाहनों से पुलिस व सुरक्षा बलों को भेजा गया है। वैसे अभी विभिन्न चरणों में चुनाव होने हैं, जिससे अभी इतनी ही गाड़ियों की आवश्यकता पड़ सकती है।
चुनाव के लिए टीम हर वक्त अलर्ट
एआरटीओ पंकज सिंह ने बताया कि यात्री कर अधिकारी राजेश कुमार, प्रधान सहायक सभाजीत पाल, वरिष्ठ सहायक विनीत राज श्रीवास्तव, रामानुज, आशुतोष तिवारी, महेश कुमार, सूर्यभान, प्रेमसागर, श्वेता सिंह, बिन्दू सिंह व अन्य कर्मचारियों की टीम को वाहनों को व्यवस्थित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ताकि मतदान को सकुशल संपन्न कराया जा सके।
No comments:
Post a Comment