कन्नौज। कन्नौज जिले में विभिन्न पारिस्थितिकीय संसाधनों द्वारा कीट रोग नियंत्रण योजना में पंजीकृत कृषकों को 50 प्रति० अनुदान पर अनाज भण्डारण हेतु बखारी मिलेंगी। इच्छुक किसानों को प्रति बखारी 2000रू० डी०बी०टी० के माध्यम से अनुदान मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए कृषक ब्लॉक पर तैनात प्रभारी कृषि रक्षा इकाई से संपर्क कर सकते हैं। जिला कृषि रक्षा अधिकारी अविशांक सिंह चैहान ने बताया कि फसल की कटाई के उपरान्त भडारण में होने वाली क्षति में से अकेले कीटों का योगदान 2 से 2.5 प्रतिशत है। सुरक्षित अन्न भण्डारण करने से प्रतिवर्ष होने वाली क्षति को कम किया जा सकता है तथा अपने उत्पाद का सही मूल्य प्राप्त किया जा सकता है। भण्डारण के लिए अनाज में अगर 10 प्रतिशत से अधिक नमी होती है तो कीटों की संख्या एवं फंफूदी तेजी से बढ़ने लगती है। इससे अनाज में जमाव क्षमता कम हो जाती है और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं। अगर भण्डारण कक्ष व पात्र में आक्सीजन पर्याप्त उपलब्ध है तो कीटों के लगने की सम्भावना अधिक होगी, इसे नियन्त्रित करना होगा। भण्डारण कक्ष का तापमान कम रखकर कीटों की बढ़वार कम की जा सकती है। कीटों के भण्डारण कक्ष में पहुंचने के कई प्रमुख कारण है। उन्होंने बताया कि सुरक्षित अन्न भण्डारण के लिए खेत में मढ़ाई के बाद बहुत ही सावधानी पूर्वक भंडार कक्ष तक अनाज को लाना चाहिये। गोदाम कोठला और भंडार गृह को भलीभांति साफ कर लेना चाहिये। दरार बिल आदि को बन्द कर देना चाहिए। इससे चूहे, नमी, कीट का प्रवेश ना हो सके। पुराने बोरों बखारी कुठला आदि को मैलाथियान का घोल बनाकर छिड़काव करें। अनाज भण्डारण हेतु भण्डार पात्रों में पेंदी में तथा बीच में नीम की सूखी पत्ती रखने से कीटों का प्रकोप कम होता है। लोकसभा चुनाव को लेकर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चंदौली में अभिनव प्रयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में आज कलेक्ट्रेट परिसर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला पूर्ति विभाग एवं गैस एजेन्सी के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभ जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुंडे ने किया।अभियान के तहत गैस सिलेंडर पर 1 जून मतदान अवश्य करें का स्टीकर लगाकर गृहणी महिलाओं में जागरूकता लाई जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी ने इस अभियान के तहत स्वयं गैस सिलेण्डर पर 1 जून मतदान दिवस पर अवश्य मतदान करें का स्टीकर लगाया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने गैस एजेंसियों के मतदाता जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी न्याययिक के एस पांडेय, जिला पूर्ति अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व खाद्य एवं रसद आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर मौजूद रहे।
कन्नौज। कन्नौज जिले में विभिन्न पारिस्थितिकीय संसाधनों द्वारा कीट रोग नियंत्रण योजना में पंजीकृत कृषकों को 50 प्रति० अनुदान पर अनाज भण्डारण हेतु बखारी मिलेंगी। इच्छुक किसानों को प्रति बखारी 2000रू० डी०बी०टी० के माध्यम से अनुदान मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए कृषक ब्लॉक पर तैनात प्रभारी कृषि रक्षा इकाई से संपर्क कर सकते हैं। जिला कृषि रक्षा अधिकारी अविशांक सिंह चैहान ने बताया कि फसल की कटाई के उपरान्त भडारण में होने वाली क्षति में से अकेले कीटों का योगदान 2 से 2.5 प्रतिशत है। सुरक्षित अन्न भण्डारण करने से प्रतिवर्ष होने वाली क्षति को कम किया जा सकता है तथा अपने उत्पाद का सही मूल्य प्राप्त किया जा सकता है। भण्डारण के लिए अनाज में अगर 10 प्रतिशत से अधिक नमी होती है तो कीटों की संख्या एवं फंफूदी तेजी से बढ़ने लगती है। इससे अनाज में जमाव क्षमता कम हो जाती है और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं। अगर भण्डारण कक्ष व पात्र में आक्सीजन पर्याप्त उपलब्ध है तो कीटों के लगने की सम्भावना अधिक होगी, इसे नियन्त्रित करना होगा। भण्डारण कक्ष का तापमान कम रखकर कीटों की बढ़वार कम की जा सकती है। कीटों के भण्डारण कक्ष में पहुंचने के कई प्रमुख कारण है। उन्होंने बताया कि सुरक्षित अन्न भण्डारण के लिए खेत में मढ़ाई के बाद बहुत ही सावधानी पूर्वक भंडार कक्ष तक अनाज को लाना चाहिये। गोदाम कोठला और भंडार गृह को भलीभांति साफ कर लेना चाहिये। दरार बिल आदि को बन्द कर देना चाहिए। इससे चूहे, नमी, कीट का प्रवेश ना हो सके। पुराने बोरों बखारी कुठला आदि को मैलाथियान का घोल बनाकर छिड़काव करें। अनाज भण्डारण हेतु भण्डार पात्रों में पेंदी में तथा बीच में नीम की सूखी पत्ती रखने से कीटों का प्रकोप कम होता है। लोकसभा चुनाव को लेकर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चंदौली में अभिनव प्रयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में आज कलेक्ट्रेट परिसर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला पूर्ति विभाग एवं गैस एजेन्सी के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभ जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुंडे ने किया।अभियान के तहत गैस सिलेंडर पर 1 जून मतदान अवश्य करें का स्टीकर लगाकर गृहणी महिलाओं में जागरूकता लाई जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी ने इस अभियान के तहत स्वयं गैस सिलेण्डर पर 1 जून मतदान दिवस पर अवश्य मतदान करें का स्टीकर लगाया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने गैस एजेंसियों के मतदाता जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी न्याययिक के एस पांडेय, जिला पूर्ति अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व खाद्य एवं रसद आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment