- सीइआईआर पोर्टल से अब तक उनचास लाख की कीमत से ज्यादा के मोबाइल बरामद
गोरखपुर। खोये हुए कुल 120 मोबाइल फोन को सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से सीसीटीएनएस टीम द्वारा बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया।
पुलिस अधीक्षक नगर/नोडल अधिकारी सीइआईआर के कुशल पर्यवेक्षण में खोये मोबाइल व टैबलेट की रिकवरी हेतु भारत सरकार द्वारा लॉन्च सीइआईआर पोर्टल की सहायता से जनपद गोरखपुर के विभिन्न थाना क्षेत्र से गुम/खोये हुए मोबाइल के सम्बन्ध अलग अलग थानो के सीइआईआर पोर्टल पर सूचना प्राप्त हुई । थानों पर नियुक्त कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ‘ए’ द्वारा उक्त पोर्टल पर प्राप्त ट्रेसबिलिटी डिटेल के आधार पर गुम/खोये हुए मोबाइल में प्रयोग किये गये सिम नम्बरों का विवरण एवं उनकी लोकेशन के आधार पर कुल 120 एंड्रायड मोबाइल बरामद किया गया तथा स0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी कैण्ट द्वारा पुलिस लाइन के ह्वाइट हाउस में मोबाइल के स्वामियों को सुपुर्द किया गया । इससे पूर्व भारत सरकार द्वारा सीइआईआर पोर्टल के प्रारम्भ होने के बाद से ही जनपद गोरखपुर में उक्त पोर्टल की मॉनिटरिंग सीसीटीएनएस सेल द्वारा प्रारम्भ की गयी जिसके क्रम में अब तक विभिन्न चरणों पर अब तक कुल 281 एंड्रायड मोबाइल जिसकी कुल अनुमानित कीमत 49,27,915 (उनचास लाख सत्ताइस हजार नौ सौ पन्द्रह रूपये ) है को बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया।
No comments:
Post a Comment