बस्ती। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लुक्खों जैसी भाषा बोल रहे हैं। बिहार में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते समय देश की सबसे पुरानी पार्टी के लिये उन्ळोने मुजरा शब्द का इस्तेमाल किया। यह बातें कांग्रेस पार्टी के सूचना विभाग के प्रदेश महासचिव महेन्द्र श्रीवास्तव ने कही। उन्होने कहा दुनिया के सबसे लोकतांत्रिक देश का प्रधानमंत्री मानसिक रूप से दिवालिया हो चुका है।
हार के डर तथा झूठ और नफरत के माहौल ने उनकी बुद्धि क्षीण छीन लिया है। कांग्रेस नेता ने कहा भाजपा जिस चाल चरित्र और चेहरे का स्वांग रचती है उसका मुख्यि ऐसी आपत्तिजनक भाषा बोलेगा, इसकी उम्मीद किसी को नही रही होगी। लेकिन विगत 10 सालों मे तैयार झूठ मूठ के महल को जमींदोज होता देख उन्होने अमर्यादित बयानबाजी शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री ने न तो रोजनीतिक दल का सम्मान किया, न महिलाओं और न ही देशवासियों का।
इतना ही नही 10 सालों की राजनीति में जितनी गंदी भाषा का इस्तेमाल किया गया है सब नरेन्द्र मोदी ने किया है। भविष्य में वे सबसे अमर्यादित प्रधानमंत्री के रूप में याद किये जायेंगे। महेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कांग्रेसियों के मुह में भी जीभ है, और ऐसी भाषायें बोल सकती है लेकिन कांग्रेस ने देश को अंग्रेजों से आजाद कराया है, उसे देश की सभ्यता, सनातन संस्कृति और आदर्श पर भरोसा है और उसे स्वीकार, अंगीकार करती है। कांग्रेस नेता ने कहा प्रधानमंत्री ने अपनी भाषा पर नियंत्रण नही किया तो एक एक कांगेसी उनही लुक्खई वाली भाषा का जवाब देने में सक्षम है।
No comments:
Post a Comment