भोपाल। पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने के आरोप में 25 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें फैजान उर्फ फैजल खान (25) कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद जैसे नारे लगाता हुआ दिख रहा है जिसके बाद बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं की शिकायत पर उसे गिरफ्तार किया गया है।
मिसरोद थाने निरीक्षक मनीष राज भदौरिया ने कहा, हमने उसे भारतीय दंड संहिता की धारा 153-बी (विभिन्न धार्मिक, नस्लीय, भाषाई या क्षेत्रीय समूहों के बीच वैमनस्य और नफरत को बढ़ावा देना) के तहत कल गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आरोपी की पंचर लगाने की दुकान है।
No comments:
Post a Comment