भिवानी (हरियाणा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मई को छठे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भिवानी में एक विशाल रैली में कांग्रेस के शासन मॉडल की जमकर आलोचना की।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने राज्य के किसानों और युवाओं को धोखा देकर हरियाणा को लूट की मशीन में बदल दिया। हरियाणा के किसानों को कांग्रेस के नेतृत्व में विश्वासघात का सामना करना पड़ा।
इंडी गठबंधन केवल सांप्रदायिकता, जातिवाद, वंशवाद की राजनीति फैलाता है और पांच पीएम-पांच साल फॉर्मूले का पालन करता है। आपका वोट सिर्फ पीएम का नहीं बल्कि हमारे देश का भविष्य तय करेगा। इंडी गठबंधन ने पांच साल में पांच पीएम का वादा किया है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि देश की जनता इंडी गठबंधन के इरादों को समझ चुकी है। गठबंधन का बुलबुला सिर्फ पांच चरणों में ही फूट गया है। आपने देखा होगा कि तीसरे चरण के बाद उन्होंने चुनाव आयोग पर सवाल उठाना शुरू कर दिया। तमाम भारत विरोधी ताकतें सक्रिय हैं, लेकिन मोदी उनके सामने नहीं झुकेगा। आपका कर्ज चुकाने के लिए मोदी को अभी भी बहुत काम करना है।
लोग अब कांग्रेस का असली चेहरा जानते हैं। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर वोट बैंकों को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया। उन्होंने पश्चिम बंगाल में अल्पसंख्यक समुदाय के अवैध प्रवासियों को ओबीसी आरक्षण देने के लिए इंडी गठबंधन की सहयोगी टीएमसी पार्टी की भी आलोचना की।
इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा, पश्चिम बंगाल में उन्होंने रातों-रात मुसलमानों को ओबीसी प्रमाणपत्र जारी कर दिए और वह भी घुसपैठियों को। हाईकोर्ट ने पिछले 10-12 वर्षों में मुसलमानों को जारी किए गए सभी ओबीसी प्रमाण पत्रों को अमान्य कर दिया है।
उन्होंने कहा कि वह हरियाणा के एससी-एसटी-ओबीसी को आश्वस्त करने आए हैं कि आरक्षण उनका अधिकार है और मोदी उनके चौकीदार हैं।
उन्होंने कांग्रेस पर श्री राम विरोधी रुख करने और अयोध्या में भगवान राम के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का विरोध करने का भी आरोप लगाया।
पीएम मोदी ने अपनी सरकार के हरियाणा की सिंचाई क्षमता को प्राथमिकता देने और राज्य में 14 से ज्यादा उत्पादों के लिए एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) देने पर जोर दिया।
उन्होंने हरियाणा के किसानों के प्रयासों को उजागर करते हुए जी 20 बैठक के दौरान अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के सामने हरियाणा के बाजरा निर्मित उत्पादों को प्रदर्शित करने का भी जिक्र किया।
इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने उस समय राज्य में काफी समय बिताया, जब पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर पार्टी के महासचिव थे। मैंने खूब हरियाणवी खाना खाया है। हरियाणा के घी और मक्खन की सफलता पूरी दुनिया देख रही है।
पीएम मोदी ने सभी मतदाताओं से लोकसभा चुनाव में भाजपा को पूरे दिल से समर्थन देने का आह्वान किया।
बता दें कि हरियाणा में 25 मई को 10 संसदीय सीटों के लिए मतदान होगा।
No comments:
Post a Comment