<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, May 22, 2024

समर्पित और देशभक्त युवा पीढ़ी का निर्माण करता है आर्य वीर दल - ओम प्रकाश आर्य


बस्ती। आर्य वीर दल बस्ती द्वारा जयपुरवा बस्ती में बालक बालिकाओं के लिए आयोजित चरित्र निर्माण शिविर के द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र का प्रारम्भ ध्वजारोहण से हुआ। ध्वजारोहण करते हुए ओम प्रकाश आर्य संरक्षक आर्य वीर दल पूर्वी उत्तर प्रदेश ने बताया कि संस्कृति रक्षा, शक्ति संचय और सेवा भाव को युवाओं में स्थापित करने के उद्देश्य से चरित्र निर्माण शिविर का उद्देश्य है। आर्य वीर दल समर्पित और देशभक्त युवा पीढ़ी का निर्माण करता है। इसके पश्चात प्रशिक्षक राहुल आर्य और सहायक शिक्षक राम तनय के सानिध्य में बच्चों ने लेजियम और डम्बल के अभ्यास के साथ नियुद्धम (जूडो कराटे) का निर्भीकता से अभ्यास किया। अजीत पाण्डेय जिला प्रभारी आर्य वीर दल बस्ती ने बताया कि घर घर के बालक बालिकाओं को सुयोग्य नागरिक बनाना ही संगठन का उद्देश्य है जिसके लिए वर्षभर विभिन्न क्षेत्रों में काम चल रहा है। बौद्धिक कक्षा लेते हुए आर्य कन्या इन्टर कॉलेज की पूर्व प्रधानाचार्या डा. शशिकला श्रीवास्तव ने बताया कि व्यक्ति में मानवीय गुणों और नैतिक मूल्यों की अनिवार्यता होती है। इसके बिना हम किसी भी पद पर हों उसका कोई मूल्य नहीं रहता। हमें डाक्टर, इंजिनियर, वकील, जज, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति बनने से पूर्व एक सुयोग्य नागरिक बनना अति आवश्यक है। यज्ञ कराते हुए आचार्य देवव्रत ने बच्चों को बताया कि परोपकार की भावना से किया गया कार्य यज्ञ कहलाता है। शिविर में अनूप कुमार त्रिपाठी ने यज्ञ एवं जलपान की व्यवस्था की। अतिथि के रूप में प्रवीण कुमार अग्रवाल अध्यक्ष शिक्षित युवा सेवा समिति बस्ती वेद कुमार आर्य, सुधांशु मिश्र, शैलेन्द्र कुमार, राकेश, राजेश, विजय, सुधीर, उपेंद्र, अंकुश, खुशबू, निगहत, देवव्रत आर्य, गरुण ध्वज पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages