<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, May 19, 2024

9-10 जून को अयोध्याधाम में होगा साहित्य कला और संगीत का संगम – डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु

अंबेडकरनगर। मेरी खुशियों का पैमाना तुम्हें भी समझ में आएगा। श्री राममय अयोध्या में आकर देखो तो सही ।। साहित्य कला और संगीत ज़िंदगी में कितना जरूरी है इस बात को चर्चित कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु की इन पंक्तियों में समझा जा सकता है। 

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन का वीणा उठा रहे हैं प्रमुख संयोजक व संचालक कवि इंद्रजीत त्रिपाठी। प्रधानाचार्य वीर विक्रमादित्य सिंह के स्वागत संरक्षण में आयोजित दो दिवसीय (9 जून से 10 जून 2024 तक ) श्री राममय अयोध्या कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतर्राष्ट्रीय ग़ज़लकार एवं पूर्व जिला जज प्रयागराज डॉ० चंद्रभाल सुकुमार जी करेंगे। मुख्य अतिथि विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ के कुलपति डॉ० संभाजी राजाराम बाविस्कर होंगे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप डॉ राम अवतार पांडेय एडवोकेट एवं वरिष्ठ कवि / लेखक सुधीर कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहेंगे। 
साहित्य कला और संगीत को केंद्रित कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व आई० ए० एस० डॉ० राजीव कुमार शर्मा के कर कमलों द्वारा होगा। उक्त आयोजन में सहभागी बनने की इच्छुक जन अपना पंजीकरण मोबाइल नंबर मोबाइल नंबरदृ 9450364292 या 7355914128 पर संपर्क कर सुनिश्चित करवा सकते हैं। आयोजन में प्रतिभाग करने वालों को संस्था द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उक्त जानकारी कार्यक्रम के संयोजक डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages