<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, May 19, 2024

85 वर्ष पूर्ण कर चुके मतदाता व दिव्यांग मतदाताओं को 20 एवं 22 मई को मतदान कार्मिक घर-घर जाकर करायेगें वोट - ए0डी0एम0


संत कबीर नगर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश की अध्यक्षता में 85 वर्ष पूर्ण कर चुके मतदाता व दिव्यांग मतदाताओं के पोस्टल मतदान में लगे कर्मियों का प्रशिक्षण गत दिवस कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शशिशेखर सिंह उपस्थित रहे। 
प्रशिक्षण के दौरान बताया गया है कि मेंहदावल के लिए 51 मतदाताओं के सापेक्ष 06 मतदान टीम, खलीलाबाद के 51 मतदाता के 04 मतदान टीम तथा धनघटा के लिए 60 मतदाताओं के सापेक्ष 04 मतदान टीम लगाई गयी है। प्रत्येक टीम में मतदान कराने के लिए 02 कर्मचारी, 01 माइक्रो  आवजर्वर, 02 सुरक्षा कर्मी तथा 01 वीडियोंग्राफर लगाया गया है। इस प्रकार 14 मतदान टीम में कुल 84 कर्मचारी/सुरक्षाकर्मी/वीडियोंग्राफर लगाये गये है। समस्त पार्टियों को मतदाता सूची, रूट चार्ट स्टेशनरी, मोहर आदि उपलब्ध कराई गयी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि 20 मई को 85 वर्ष पूर्ण कर चुके मतदाता व दिव्यांग मतदाताओं को मतदान कराने के हेतु तीनों विधानसभा में पोलिंग पार्टी घर-घर जाकर 20 एवं 22 मई को मतदान करायेगें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि पोलिंग पार्टी कल 20 मई को प्रातः 07 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना होगी। 
इस अवसर पर डीसी एन0आर0एल0एम0 जीशान रिजवी व जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा द्वारा पीपीटी के माध्यम से सम्बोधित किया तथा आवश्यक प्रपत्र वितरित किए। 
इस अवसर पर समस्त जिला विकास अधिकरी सुरेश चन्द केसरवानी, अपर उप जिलाधिकारी रमेश चन्द्र, ए0आर0ओ0/उप जिलाधिकारी शैलेश दूबे, ए0आर0ओ0/उप जिलाधिकारी मेंहदावल अरूण वर्मा, उप जिलाधिकारी संजीव राय, वरिष्ठ कोषाधिकारी वैभव कुमार, ए0आर0टी0ओ0 प्रियंवदा सिंह, वन्दोबस्त अधिकारी सहित मतदान कार्मिक आदि उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages