बस्ती। हत्या में निरुद्ध 7 अभियुक्तों के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही की गयी। अभियुक्तों ने 10 फरवरी 2024 को ग्राम गोसैसीपुर में राममिलन चौधरी की लाठी-डण्डा व फरसे से मारकर हत्या कर दी और मृतक राममिलन के लड़के विशाल चौधरी के बांए पैर को काट कर अलग कर गंभीर चोट पहुंचाते हुए हत्या का प्रयास किया गया था। मृतक की बहन माला देवी मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव करने लगी तो उसे भी लाठी-डंडे से मारकर गम्भीर चोटें पहुंचायी गयी थी। जिसके संबंध में मृतक के भतीजे विकास द्वारा थाना कलवारी पर दिए गए प्रार्थना-पत्र के आधार पर अभियुक्तगण हरिशंकर पुत्र रामनरेश, सूर्य प्रकाश उर्फ जगलर पुत्र रामनरेश, रामदास पुत्र टिकोरी, अंगद पुत्र राम लगन, उदय शंकर उर्फ सोनू पुत्र रामनरेश, राम नरेश पुत्र दयाराम, वीरेंद्र पुत्र कोदई निवासीगण ग्राम गोसैसीपुर थाना कलवारी जनपद बस्ती के विरुद्ध मु0अ0सं0 30/2024 धारा 147, 148, 149, 302, 307, 452, 325, 326, 323, 504 आईपीसी व धारा 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत कर न्यायालय बस्ती रवाना किया गया था, जहां से उक्त अभियुक्तों को जिला कारागार बस्ती भेजा गया था। ये सभी अभियुक्त जमानत पर छुटने का प्रयास कर रहे थे जिनके विरुद्ध सामान्य जनमानस में शांति/ क़ानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु आम जनमानस में विश्वास के दृष्टिगत जिलाधिकारी बस्ती व पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा रासुका की कार्यवाही की गयी है ।
बस्ती। हत्या में निरुद्ध 7 अभियुक्तों के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही की गयी। अभियुक्तों ने 10 फरवरी 2024 को ग्राम गोसैसीपुर में राममिलन चौधरी की लाठी-डण्डा व फरसे से मारकर हत्या कर दी और मृतक राममिलन के लड़के विशाल चौधरी के बांए पैर को काट कर अलग कर गंभीर चोट पहुंचाते हुए हत्या का प्रयास किया गया था। मृतक की बहन माला देवी मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव करने लगी तो उसे भी लाठी-डंडे से मारकर गम्भीर चोटें पहुंचायी गयी थी। जिसके संबंध में मृतक के भतीजे विकास द्वारा थाना कलवारी पर दिए गए प्रार्थना-पत्र के आधार पर अभियुक्तगण हरिशंकर पुत्र रामनरेश, सूर्य प्रकाश उर्फ जगलर पुत्र रामनरेश, रामदास पुत्र टिकोरी, अंगद पुत्र राम लगन, उदय शंकर उर्फ सोनू पुत्र रामनरेश, राम नरेश पुत्र दयाराम, वीरेंद्र पुत्र कोदई निवासीगण ग्राम गोसैसीपुर थाना कलवारी जनपद बस्ती के विरुद्ध मु0अ0सं0 30/2024 धारा 147, 148, 149, 302, 307, 452, 325, 326, 323, 504 आईपीसी व धारा 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत कर न्यायालय बस्ती रवाना किया गया था, जहां से उक्त अभियुक्तों को जिला कारागार बस्ती भेजा गया था। ये सभी अभियुक्त जमानत पर छुटने का प्रयास कर रहे थे जिनके विरुद्ध सामान्य जनमानस में शांति/ क़ानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु आम जनमानस में विश्वास के दृष्टिगत जिलाधिकारी बस्ती व पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा रासुका की कार्यवाही की गयी है ।
No comments:
Post a Comment