<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, May 26, 2024

बस्ती में 55.67 प्रतिशत हुआ मतदान नौ उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद

बस्ती। लोकसभा चुनाव के छठवें चरण का मतदान शनिवार को सकुशल संपन्न हो गया। जिले में कुल 55.67 प्रतिशत वोटिंग हुई है। जिले में कुल 19,02,898 मतदाता हैं। यह नौ उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया है। यहां बीजेपी से तीसरी बार सांसद हरीश द्विवेदी को चुनावी मैदान में और इंडी गठबंधन से पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी को टिकट दिया। बसपा से पूर्व विधायक जितेंद्र चौधरी के बेटे लवकुश पटेल मैदान में है।


जिले में सांय छह बजे तक कुल 55.67 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें हरैया में 56.64,कप्तानगंज में 58.4, रूधौली में 54.94 ,बस्ती सदर में 56.32 और महादेव में 57.33 प्रतिशत वोट पड़े है।

चुनाव कराने के लिए 11 हजार 750 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। हर्रैया विधानसभा क्षेत्र में 526, कप्तानगंज में 497, रुधौली में 593, सदर में 520 और महादेवा विधानसभा क्षेत्र में 551 ईवीएम का प्रयोग किया जाना है। 1482 मतदान केंद्रों पर मतदान होना है। सुरक्षा की जिम्मेदारी पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस पर रही।

भाजपा के सांसद पद के प्रत्याशी हरीश द्विवेदी ने भी अपनी पत्नी विनीता के साथ तेलियाजोत (कटया) बूथ पर पहुंचकर मतदान किया।

वहीं बसपा प्रत्याशी लवकुश पटेल ने अपनी माता और पत्नी के साथ मतदान किया। हर्रैया विधानसभा से भाजपा विधायक अजय सिंह अपनी पत्नी के साथ लजहटा बूथ पर मतदान किया। मतदान शुरू होने के पहले कुछ मशीन खराब हुई। इसके चलते कई स्थानों पर मतदान बाधित रहा। हालांकि जिन बूथों पर मतदान सुचारू रूप से शुरू हुआ वहां पर मतदाताओं की लंबी लाइन देखी गई।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages