<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, May 22, 2024

50 हजार नगदी हो तो रखें सहायक दस्तावेज


बस्ती। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंद्रा वामसी ने सभी व्यक्तियों से अपील किया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए प्रचार अवधि समाप्त हो गई है/समाप्त होने वाली है, उडन दस्ता तथा स्थैतिक निगरानी टीमों के माध्यम से सतर्कता बढ़ा दी गई है। उन्होने कहा कि रू0 50,000 से अधिक नकदी रखने वाले किसी भी व्यक्ति को इसके साथ सहायक दस्तावेजों को भी रखना चाहिए।
उन्होने कहा कि रिश्वतखोरी या मतदाताओं को डराने-धमकाने के मामले न केवल निर्वाचन संबंधी अपराध है, बल्कि भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत भी दंडनीय है। इस लिए सभी को इस तरह की गतिविधियों से बचना चाहिए तथा इस तरह की घटनाओं की जानकारी को तुरन्त टोल फ्री न0 1800-180-1950, कन्ट्रोल रूम न० 05542-247132 तथा व्यय अनुवीक्षण शिकायत सेल न० 8765923622 पर सूचित कर सकते है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages