<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, May 9, 2024

अबकी बार 400 सिर्फ नारा नहीं है, बल्कि हर भाजपा कार्यकर्ता का लक्ष्य - बीएल संतोष

- राष्ट्रीय महामंत्री ने विपक्ष के भ्रामक प्रचार का मुंहतोड़ जवाब देने के सिखाए गुण

बस्ती। अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में गुरुवार को भाजपा के शक्ति केंद्र संयोजकों की बैठक आयोजित हुई। जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष ने चुनाव तैयारियों का जायजा लिया। लोकसभा चुनाव मिडिया प्रभारी अमृत कुमार वर्मा ने बताया की उत्तर प्रदेश में दो दिवस प्रवास पर आये राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष ने सुबह 9 बजे प्रकाश होटल में कोर कमेटी के साथ बैठक कर चुनाव तैयारियों की समीक्षा की व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दोपहर 12 बजे अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में शक्ति केंद्र संयोजकों के साथ बैठक कर बूथ मैनेजमेंट की बारीकियां समझाईं। बैठक में वह अभिभावक की भांति कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए। साथ ही किन किन मुद्दों पर विपक्ष को घेरना है उस पर बिंदूवार चर्चा तथा सांसद हरीश द्विवेदी के कार्यो की सराहना भी की।
उन्होंने मोदी सरकार के विकास कार्यों के साथ साथ विपक्ष के भ्रामक प्रचार का मुंहतोड़ जवाब देने के गुर भी सिखाए। उन्होंने कहा अबकी बार 400 सिर्फ नारा नहीं है, बल्कि हर भाजपा कार्यकर्ता का लक्ष्य है। इसे हासिल करने के लिए रामलला का आशीर्वाद और मोदी का कुशल नेतृत्व हमारे साथ है।
उन्होंने प्रत्येक कार्यकर्ता से मैं, मेरा परिवार और अन्य तीन परिवार को शत प्रतिशत मतदान करवाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत जितना अधिक होगा, भाजपा की जीत का अंतर भी उतना अधिक होगा। 
भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड है कि भाजपा हर वर्ग को साथ लेकर चलती है। भाजपा की सभी योजनाएं गरीब कल्याण को समर्पित रही हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अबकी बार देश में दक्षिण से उत्तर तक एवम पूरब से पश्चिम तक सभी जगहों पर कमल खिलेगा। जिससे 2047 तक विकसित राष्ट्र का सपना हकीकत में बदलेगा। 
बीएल संतोष ने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि भ्रष्टाचार और गुंडई के चलते 2017 के पहले प्रदेश में इन्वेस्टमेंट शून्य था, मगर अब भाजपा सरकार में चुस्त दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था के चलते  इन्वेस्टमेंट के मामले में यूपी देश का अग्रणी प्रदेश बन गया है।
लोकसभा प्रभारी संयोजक सहित सभी विधानसभा के संयोजकों से उन्होंने क्रमवार चुनाव अभियान के वृत्त पूछे। इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय, प्रदेश महामंत्री संजय राय एव सुभाष यदुवंश, जिला प्रभारी समीर सिंह, जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र, लोकसभा प्रभारी सेतभान राय, केडी चौधरी, सहित सभी शक्ति केंद्र संयोजक एवं मंडल अध्यक्ष एवं मण्डल प्रभारी मौजूद रहे।
कोर कमेटी की बैठक संपन्न
राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष ने कोर कमेटी के सदस्यों के साथ होटल प्रकाश में वार्ता करके चुनाव तैयारियों की समीक्षा की व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर लोकसभा प्रत्याशी हरीश द्विवेदी, प्रदेश महामंत्री संजय राय, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय, जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र, जिला प्रभारी, समीर सिंह, विधायक अजय सिंह, सेतभान राय, केडी चौधरी, देवेन्द्र सिंह, राजेश पाल चौधरी, अष्टभुजा शुक्ल, ममता पाण्डेय, दयाराम चौधरी, संजय चौधरी, रवि सोनकर, पवन कसौधन, यशकांत सिंह, महेश शुक्ल, सुशील सिंह, अनिल सिंह, अरविन्द पाल, पुष्कर आदित्य सिंह समेत अन्य नेता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages