<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, May 2, 2024

जिम में एक्सरसाइज कर रहे 32 साल के युवक को आया हार्ट अटैक, कुछ ही देर में हो गई मौत

वाराणसी। जिम में एक्सरसाइज करते वक्त या सामान्य दिनचर्या के दौरान हार्ट अटैक आने घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। शहर के चेतगंज थाना इलाके में जिम में एकसरसाइज करते वक्त 32 साल के युवक की मौत हो गई। युवक को हार्ट अटैक आया था। उसे अस्पतला ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि हाल के दो महीनों में बनारस में ऐसी दो घटनाएं हो चुकी हैं।

घटना मंगलवार की है। बताया जा रहा है कि दीपक गुप्ता (32) फिटनेस फिट था। उसका परिवार कारोबारी है। दीपक के भाई दिलीप का कहना है कि रोज की तरह मंगलवार को दीपक 7 बजे उठकर अपने बेटे को स्कूल छोड़ने के बाद जिम चला गया था। वह बेटे को लेने के लिए नहीं पहुंचा 10 बजे रिश्तेदार का फोन आया कि दीपक की तबीयत खराब है और तुरंत अस्पताल पहुंचें। हम लोग अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। यहां डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने कहा कि दीपक को दिल का दौरा पड़ा था।
बता दें कि बनारस में यह कोई पहली घटना नहीं है। इसके पहले सगला इलाके में भी जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान एक युवक की मौत हो चुकी है। जबकि 13 मार्च को एक युवक की ढाबे पर खाते समय मौत हो गई। उसे भी हार्ट अटैक आया था।
इस बारे में वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अवधेश कुमार कौशिक कहते हैं कि हार्ट अटैक आने की कोई एक वजह नहीं होती। कम उम्र में मौत की वजह काफी हद तक एक्टिव न होना भी है। इसके अलावा तेर रात तक जागना और जल्दी उठना, डाइट फालो न करना, नशा करना जैसे कई कारण हार्ट अटैक के लिए जिम्मेदार हैं। इसके अलावा जिनको कोरोना हुआ, उन्हें एहतियात की जरूरत है।

 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages